बिहार विधानसभा चुनाव 2025: गोह विधानसभा के पिछले चुनाव में आरजेडी ने खोला था जीत का खाता

डिजिटल डेस्क,पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में गोह विधानसभा क्षेत्र औरंगाबाद जिले में आती है। गोह एक सामान्य सीट है, यहां 20.72 प्रतिशत एससी, 8.4 प्रतिशत मुस्लिम मतदाता हैं। जो चुनावी जीत में निर्णायक भूमिका में होते है। साक्षरता के मामले में गोह पिछड़ा हुआ क्षेत्र है। 1951 में स्थापित गोह विधानसभा सीट पर अब तक 16 विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिनमें कांग्रेस, बीजेपी और जेडीयू ने चार-चार बार जीत दर्ज की है। सोशलिस्ट पार्टी, संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी, बीजेपी और आरजेडी ने एक-एक बार यहां से चुनाव जीता है। 2020 में आरजेडी ने यहां से चुनाव जीता।
गोह औद्योगिक विकास से दूर रहा है। सोन नदी और सहायक नदियों से यहां की जमीन अधिक उपजाऊ है। कृषि यहां की अर्थव्यवस्था का प्रमुख आधार है।
आपको बता दें 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुनावी मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों और दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा। इन दोनों चरणों में कुल 2616 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1085 प्रत्याशी यानी करीब 41 प्रतिशत पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर ,जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रही ।
Created On :   30 Oct 2025 1:28 PM IST












