बिहार विधानसभा चुनाव 2025: परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई गौरा बौराम में हुए तीन विधानसभा चुनाव में पहले दो जेडीयू और 2020 में वीआईपी को मिली जीत

डिजिटल डेस्क, पटना। 243 विधानसभा सीट वाले बिहार में गौरा बौराम विधानसभा सीट दरभंगा जिले में आती है। 2008 में परिसीमन के बाद ये सीट अस्तित्व में आई। अब तक गौरा बौराम में तीन विधानसभा चुनाव हुए है। 2010 और 2015 के पहले दो चुनाव में जेडीयू और 2020 में वीआईपी की जीत हुई।
गौरा बौराम में 17.41% एससी, और करीब 25 फीसदी मुस्लिम मतदाता है। ग्रामीण क्षेत्र होने से गौरा बौराम में कोई शहरी वोटर्स नहीं हैं। गौरा बौराम समतल और ग्रामीण क्षेत्र है, इलाके में कमला नदी के बहने से उपजाऊ भूमि है, जो स्थानीय कृषि को बढ़ावा देती है। कृषि स्थानीय अर्थव्यव्स्था का प्रमुख साधन है। लेकिन बाढ़ सबसे बड़ी समस्या है, जो खेती और बुनियादी ढांचे दोनों पर असर डालती है। उद्योगों की कमी के साथ साथ बढ़ती महंगाई और बढ़ती बेरोजगारी से परेशान होकर गौरा बौराम के लोगों को पलायन करना पड़ता है।
आपको बता दें 18वीं बिहार विधानसभा के लिए चुनावी मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होंगे। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों और दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदान होगा। इन दोनों चरणों में कुल 2616 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 1085 प्रत्याशी यानी करीब 41 प्रतिशत पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं। नतीजे 14 नवंबर को आएंगे। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख 17 नवंबर ,जबकि दूसरे चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर रही
Created On :   30 Oct 2025 1:45 PM IST












