पन्ना: भैंसो से टकराई तेज रफ्तार बाइक, सवार चार में से एक की मौत, तीन घायल

भैंसो से टकराई तेज रफ्तार बाइक, सवार चार में से एक की मौत, तीन घायल
  • दुर्घटना में मोटर साइकिल ने मारी ठोकर
  • दोनो भैंसो की घटना स्थल पर मौत
  • चार की मौत, तीन घायल

डिजिटल डेस्क, पन्ना। कटनी-पन्ना एनएच - 43 सड़क मार्ग अंतर्गत शाहनगर थाना क्षेत्र स्थित चौपरा के पास निर्माणधीन टोल टैक्स प्लाजा के समीप सडक़ मार्ग में एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल दो भैंसो से टकरा गई। मोटर साइकिल की टक्कर लगने से दोनो भैंसो की घटना स्थल में ही मौत हो गई। वहीं बाइक के भैंसो से टकराने से बाइक में सवार चार लोग बाइक सहित गिरकर घायल हो गए।

इनमें एक घाायल युवक अरमॉन सिंह पारधी पिता विकास सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी चौपरा थाना शाहनगर की सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शाहनगर से कटनी रेफर किए जाने पर कटनी जिला चिकित्सालय में पहुंचते ही मौत हो गई। दुर्घटना में घायल तीन अन्य व्यक्तियों रॉयल पारधी पिता रसलाल पारधी उम्र 35 वर्ष, जगलाल पारधी पिता पिपरॉ पारधी उम्र 56 वर्ष, योगेन्द्र सिंह पिता अरविन्द सिंह उम्र 10 वर्ष निवासी चौपरा थाना शाहनगर को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्राथमिक उपचार के बाद कटनी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया जो कि कटनी जिला चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराये गए है। दुर्घटना 17 जुलाई बुधवार की रात्रि लगभग 9:30 बजे की है।

मोटर साइकिल सवार चार लोग शाहनगर से सब्जी की खरीदीकर अपने गांव चौपरा लौट रहे थे तभी टोल प्लाजा से निकलते ही रोड पार कर रही दो भैंसो से अनियंत्रित हुई मोटर साइकिल सीधे टकरा गई।

Created On :   19 July 2024 5:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story