पन्ना: पहाडीखेरा में पीने के पानी की किल्लत बरकरार, न के बराबर बारिश से धान, उडदा, मूंग सहित अन्य खरीफ की फसलों को बचाने का संकट

पहाडीखेरा में पीने के पानी की किल्लत बरकरार, न के बराबर बारिश से धान, उडदा, मूंग सहित अन्य खरीफ की फसलों को बचाने का संकट
  • पहाडीखेरा में पीने के पानी की किल्लत बरकरार
  • न के बराबर बारिश से धान, उडदा, मूंग सहित अन्य खरीफ की फसलों को बचाने का संकट

डिजिटल डेस्क, पहाडीखेरा नि.प्र.। मौसम विभाग द्वारा इस वर्ष में अच्छी बारिश होने का अनुमान जारी किया गया था जिसको लेकर किसान उत्साहित थे किन्तु पहाडीखेरा क्षेत्र में वर्षाकाल के एक माह से अधिक समय गुजर जाने और लगभग आधा अषाढ़ पूरा हो जाने के बाद भी बारिश की स्थिति कमजोर बनी हुई है। पिछले कई दिनों से बारिश थम सी गई है। यदाकदा आसमान से चंद सेकेंड के लिए फुहारे जैसी बरसात ही हो रही है। बारिश नहीं होने के चलते किसानों की चितांयें बढ़ती जा रही है धान सहित जिन फसलों को किसानो ने बोया था उनके सूखने का संकट साफ तौर बनता नजर आ रहा है। ऐसे में अंचल के किसान आसमान की ओर टकटकी लगाए बादलो की ओर देखते हुए बरसने की गुहार लगा रहे है। किसानो का कहना है यदि आने वाले कुछ समय तक बरसात नही होती तो खरीफ की फसलें पूरी तरह से सूखकर नष्ट हो जायेगी। पानी नही गिरने से क्षेत्रांचल में पीने तथा निस्तार में लगने वाले पानी एवं पशुओ को लगने वाले पानी की समस्या बनी हुई है।

यह भी पढ़े -श्री राम पथ गमन वृहस्पति कुंड जन सेवा समिति द्वारा प्रारंभ की जायेगी नि:शुल्क शिक्षा

करीब एक माह पूर्व नलजल योजना से लुहरहाई स्थित जिस तालाब से पानी की आपूर्ति पहाडीखेरा के लिए होती थी वह तालाब सूख जाने से पहाडीखेरा के लोग जल संकट से जूझ रहे है। लोगों की मांग पर राहत देेने के लिए लोक स्वास्थ्य यंत्रिकी विभाग द्वारा बोरिंग करवाने के बाद मोटर डलवाकर सप्लाई चालू की गई थी जिससे पीने के पानी की समस्या का कुछ हद तक समाधान भी हो गया था परंतु बोर में डाली गई मोटर दो हफ्ते पहले खराब हो गई। जिसे बदले जाने का कार्य अभी तक नहीं हुआ और मोटर बंद होने के साथ जो पानी को लेकर लोगों को राहत मिली थी वह उसी स्थिति में पहुंच गई है। हालात यह है कि न बादल बरसते है और न ही प्रशासन लोक स्वास्थ्य यंत्री विभाग पानी की समस्या को लेकर समाधान के लिए शीघ्र कार्यवाही को लेकर चुपचाप बैठा हुआ है।

यह भी पढ़े -फोटोग्राफी दुकान सह कियोस्क बैंक में खिडक़ी तोड़ घुसा अज्ञात चोर दुकान में रखे फोटोग्राफी के तीन कैमरे सहित रूपए की हुई चोरी

उमस के साथ मच्छर भी बढ़े

बारिश नहीं होने के चलते गर्मी तथा उमस से लोगों को बडे परेशानी का सामना करना पड रहा है स्थिति यह है कि रात्रि करीब १ बजे तक उमस इतनी अधिक होती है कि लोगों को पंखे और कूलर भी राहत नहीं दे पा रहे हैं जिसके चलते लोग देर तक नींद भी नहीं लगती ऊपर से इस समय मच्छरों की संख्या भी काफी अधिक बढ गई है। उमस भरी गर्मी के साथ लोगों की नींद जहां गायब है वहीं बढ चुके मच्छरों ने भी डंक मारकर खून पीकर लोगों का चैन छीन लिया है। इन सब के बीच बिजली भी गुल हो रही है तब और लोग और अधिक परेशान हो रहे हैं।

यह भी पढ़े -नगर परिषद देवेंद्रनगर द्वारा एक पेड मां के नाम पौधरोपण महाअभियान का हुआ शुभारंभ

Created On :   18 July 2024 5:09 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story