प्रकर्ष सागर जी महाराज की ०७वीं पुण्य तिथि मनाई

डिजिटल डेस्क,पन्ना। बृजपुर में २२ फरवरी २०२३ को प्रकर्ष सागर समाधि स्थल में प्रति वर्ष की भांति गुरुदेव प्रकर्ष सागर जी महाराज सात वी पुण्यतिथि मनाई गई जिसमें आज सुबह अतिशय क्षेत्र चंद्र आयतन मैं सुबह शांति विधान एवं शांति धारा पूजन का कार्य किया गया। शांति धारा का अंतिम जी इंदौर खातेगांव से सौभाग्य प्राप्त हुआ एवं दूर -दूर से आए जैन समाज के लोगों ने धर्म लाभ लिया एवं गुरुदेव को नमोस्तु कर आशीर्वाद प्राप्त किया एवं दूर-दराज से आए लोगों ने अपने-अपने अनुभव गुरुदेव से जुडऩे के पहले अपने अनुभव शेयर किए एवं गुरुदेव के गुणों को याद किया। आयोजन में जयपुर, इंदौर, खातेगांव, रोहतक हरियाणा, दिल्ली फिरोजाबाद, पन्ना, ककरहटी, गुनौर, पवई, देवेन्द्रनगर, लक्ष्मीपुर, इटवांखास, पहाडीखेरा, ईसानगर, छतरपुर सहित विभिन्न स्थानों से लोग शामिल हुए।
Created On :   23 Feb 2023 2:13 PM IST