विधायक के नाम पर मांगे 1 करोड़
डिजिटल डेस्क, नागपुर। विधान परिषद में मामला नहीं उठाने के बदले में विधायक के नाम पर 1 करोड़ रुपए की रिश्वत मांगी गई। इसमें से 25 लाख रुपए लेते हुए दो लोगों को रवि भवन के पास भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग की टीम ने पकड़ा है। पश्चिम ठाणे का रहने वाला आरोपी दिलीप वामनराव खोडे (50) वर्तमान में अमरावती एमआईडीसी में टेक्क्नीशियन है। वह मंत्रियों का ओएसडी भी रहा है। इस कारण कई मंत्रियों और विधायकों से उसकी जान-पहचान है, जबकि उसका साथी शेखर भाेयर भी अमरावती का ही निवासी है। वह भी राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय है। पूर्व में वह चुनाव भी लड़ चुका है।
सेटलमेंट की बात की : सूत्रों के अनुसार, आरटीओ के एक अधिकारी के खिलाफ उन्हीं के कार्यालय की एक महिला कर्मी ने गत दिनों शिकायत की थी। महिला ने यौन प्रताड़ना सहित अन्य आरोप लगाए थे। ऐसे दो प्रकरण थे। इसमें से महिला से जुड़ा मामला विधायक वजाहत िमर्झा के तरफ गया था, जिसे वह विधान परिषद में उठाने वाले थे। यह बात दिलीप ने अधिकारी को बताई। यह भी बताया कि विधायक से अच्छे संबंध होने से वह इस मामले में सेटलमेंट कर सकता है, ताकि मामला विधान परिषद में न उठे और दूसरे मामले में भी कार्रवाई न हो। दोनों प्रकरणों का निपटारा करने के लिए प्रति प्रकरण 50 लाख रुपए ऐसे कुल 1 करोड़ रुपए के रिश्वत की मांग अधिकारी से की गई थी, मगर सौदा 25 लाख रुपए में हुआ। इस बीच अधिकारी ने मामले की शिकायत भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग से कर दी। विभाग ने जाल बिछाया और रवि भवन के पास दिलीप तथा शेखर को 25 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। प्रकरण में विधायक का नाम सामने आने से राजनीतिक गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं। इससे चर्चा का माहौल गर्म रहा।
Created On :   29 March 2023 11:22 AM IST