युवक की हत्या मामले में नाबालिग समेत 10 गिरफ्तार  

10 including minor arrested in youths murder case
युवक की हत्या मामले में नाबालिग समेत 10 गिरफ्तार  
अमरावती युवक की हत्या मामले में नाबालिग समेत 10 गिरफ्तार  

डिजिटल डेस्क, अमरावती।  युवती के विवाद को लेकर युवक पर रविवार की रात आरोपियों ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। उपचार के दौरान एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने वारदात की रात ही 5 आरोपियोंं को गिरफ्तार किया था। जबकि हत्या का मामला सामने आने पर पुलिस ने घटना में शामिल और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  जानकारी के अनुसार अंबागेट निवासी ऋतिक बारस्कर (22) के एक युवती के साथ प्रेमसंबंध थे और कुछ महीने पहले दोनों के बीच विवाद हो गया था, जो पुलिस थाने तक पहुंचा था, जिससे दोनों का ब्रेकअप हो गया। वही युवती आरोपी अविनाश दुबे से मिलने लगी थी। इस बात को लेकर ऋतिक अविनाश को ढूंढ़ते हुए रविनगर परिसर में पहुंच गया।

 रविवार 2 अप्रैल की रात ऋतिक उसके दोस्त गणेश कांचनपुरे के साथ दोस्त के जन्मदिन मनाया। वापस लौटते समय आरोपी अविनाश ने ऋतिक को फोन कर कहा कि तू मुझे ढूंढ़ने मेरे इलाके में आया था। अब वापस आकर दिखा ? इस पर ऋतिक रात 12.30 बजे रवि नगर के छत्रपति शिवाजी चौक पर पहंुचा तो आरोपियों ने ऋतिक को घेरकर चाकू से वार कर दिए। जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गया। जख्मी ऋतिक को पीडीएमसी अस्पताल में उपचार के लिए दाखिल किया गया।

घटना की गंभीरता को देखकर थानेदार मनीष ठाकरे के नेतृत्व में एक दल शेगांव मार्ग पर रवाना होते हुए शिर्डी भागने के फिराक में आरोपी अविनाश घनश्याम दुबेे (22), अभिजीत गजानन लोणकर (24), अजय गणेश वानखडे (22), हिमांशू ज्ञानेश्वर मामतकर (19) व एक नाबालिग को हिरासत में लिया था। जबकि मंगलवार की रात मामले में पुलिस ने रोहित यशवंत शेेलके, अर्जुन ढेवले, आदित्य रमेश आखरे, ऋतिक किशोर तिरथकर व दिनेश कपिले को भी गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार की सुबह उपचार के दौरान ऋतिक बारस्कर की अस्पताल में मौत होने से गिरफ्तार 10 आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने अब हत्या का मामला दर्ज किया है। 
 

Created On :   6 April 2023 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story