एटापल्ली में खर्रा बिक्री शत-प्रतिशत बंद

100% closure of Kharra sale in Etapalli
एटापल्ली में खर्रा बिक्री शत-प्रतिशत बंद
रंग लाया मुक्तिपथ का प्रयास एटापल्ली में खर्रा बिक्री शत-प्रतिशत बंद

संवाददाता| एटापल्ली (गड़चिरोली) । राज्य सरकार ने सुगंधित तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया है। बावजूद इसके आदिवासी बहुल और नक्सलग्रस्त एटापल्ली तहसील मुख्यालय समेत परिसर के गांवों में सुगंधित तंबाकू से बनने वाले खर्रे की धड़ल्ले से बिक्री हो रही थी। इस बिक्री के खिलाफ मुक्तिपथ अभियान की ओर से स्थानीय पुलिस की मदद से विशेष कार्रवाई अभियान चलाया गया। विशेष कार्रवाई अभियान के तहत एटापल्ली शहर समेत आसपास परिसर के गांवों में लगातार कार्रवाई करने के बाद अब एटापल्ली में खर्रा बिक्री शत-प्रतिशत बंद हो गई है। यह मुक्तिपथ संगठन के प्रयासों से संभव हुआ है। उल्लेखनीय है कि मुक्तिपथ अभियान द्वारा एटापल्ली तहसील में लगातार नशामुक्ति पर जनजागरण कार्य जारी है। यहां बता दें कि, स्कूली बच्चों से लेकर युवक, युवतियां, पुरुष व महिलाएं खर्रे की लत से आदी हो गये थे। सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाने के बाद भी क्षेत्र में सुगंधित तंबाकू और खर्रे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही थी। ऐसे में क्षेत्र में लगातार नशामुक्ति का कार्य जारी रखने के बाद भी तंबाकू की बिक्री पर प्रतिबंध नहीं लग पाया था। इस कारण मुक्तिपथ संगठन की महिलाओं ने स्थानीय पुलिस की मदद से पानठेलों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया। लगातार कार्रवाई में मुक्तिपथ संगठन ने हजारों रुपयों का सुगंधित तंबाकू जब्त किया। साथ ही संबंधित पानठेलों धारकों समेत किराना दुकान धारकों से जुर्माना वसूल किया गया। मुक्तिपथ अभियान द्वारा किये गये इस प्रयास के कारण ही आज एटापल्ली शहर समेत परिसर में खर्रे की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लग गया है। शहर व परिसर के किसी भी पानठेलों से अब सुबंधित तंबाकू अथवा खर्रे की बिक्री नहीं होती। कार्रवाई के भय से अधिकांश पानठेलों पर अब ताले लगे दिखायी दे रहे हंै।

Created On :   21 Jan 2023 6:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story