एक मार्च से शुरू होंगी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, जारी हुआ टाइम टेबल

10th and 12th board exam schedule announced by madhya pradesh board time table
एक मार्च से शुरू होंगी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, जारी हुआ टाइम टेबल
एक मार्च से शुरू होंगी एमपी बोर्ड की परीक्षाएं, जारी हुआ टाइम टेबल
हाईलाइट
  • दसवीं की परीक्षा 1 मार्च और 12वीं की परीक्षा 2 मार्च
  • 2019 से शुरू होगी।
  • MPBSE ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परिक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं।
  • बोर्ड ने अपनी साइट पर इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है।

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेन्डरी एजुकेशन (MPBSE) ने दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें घोषित कर दी हैं। बोर्ड ने अपनी साइट पर इसको लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दी है। बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दसवीं की परीक्षा 1 मार्च, 2019 से शुरू होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा 2 मार्च, 2019 से शुरू होगी। दोनों ही परीक्षाएं सुबह 9 बजे से लेकर 12 बजे आयोजित की जाएंगी।

इसके अलावा नोटिफिकेशन में परीक्षा को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं। पहले निर्देश में यह कहा गया है कि अगर परीक्षा के दौरान सरकार या शासन द्वारा किसी भी छुट्टी की घोषणा की जाती है, तो उसका असर परीक्षाओं पर नहीं पड़ेगा और वह पूर्व निर्धारित समय पर ही आयोजित होंगी। इसके अलावा यह भी लिखा गया है कि बोर्ड परीक्षा के दिन सभी स्टूडेंट को 8:30 से 8:45 बजे के बीच सेंटर पहुंचना जरुरी  है। इसके बाद पहुँचने वालों को एंट्री नहीं दी जाएगी।

Created On :   19 Dec 2018 1:44 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story