- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- 12वीं के विद्यार्थियों के परीक्षा...
Mumbai News: 12वीं के विद्यार्थियों के परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 20 अक्टूबर तक बढ़ाई गई

- उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने दिए बाढ़ के हालातों को देखते शिक्षा मंत्री को दिए निर्देश
- परीक्षा फॉर्म भरने की तारीख 20 अक्टूबर तक बढ़ाई गई
Mumbai News. महाराष्ट्र में हो रही भारी बारिश और उससे उत्पन्न बाढ़ की परिस्थितियों को देखते हुए बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई है। यह निर्णय शिक्षा विभाग ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के आदेश के बाद लिया। दरअसल शिंदे ने राज्य के शिक्षा मंत्री दादाजी भुसे को कहा था कि राज्य में बारहवीं की परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 30 सितंबर 2025 तय की गई थी। मराठवाड़ा, नाशिक, सोलापुर सहित कई जिलों में भारी बारिश और बाढ़ जैसी स्थिति के कारण विद्यार्थी समय पर फॉर्म नहीं भर पा रहे थे। इस कारण बड़ी संख्या में छात्रों और अभिभावकों ने उपमुख्यमंत्री शिंदे से संपर्क कर तिथि बढ़ाने की मांग की थी। इस संदर्भ में भुसे ने तुरंत राज्य परीक्षा मंडल के अध्यक्ष शरद गोसावी से चर्चा कर अंतिम तिथि बढ़ाने के निर्देश दिए। इसके बाद शिक्षा विभाग ने परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही बाहरी (प्राइवेट) विद्यार्थियों के लिए परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है। वहीं, नए परीक्षा केंद्रों के लिए आवेदन करने की तारीख 10 अक्टूबर तक बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
Created On :   29 Sept 2025 9:40 PM IST