- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- खुले मैनहोल में गिरकर तेरह वर्षीय...
Mumbai News: खुले मैनहोल में गिरकर तेरह वर्षीय किशोर की मौत, हादसे के बाद जागा केडीएमसी प्रशासन

By - Bhaskar Hindi |29 Sept 2025 8:40 PM IST
- हादसे के बाद जागा केडीएमसी प्रशासन
- लगाया ढक्कन
Mumbai News. डोंबिवली पश्चिम के गोपीचौक पर खुले मौनहोल में गिरकर तेरह वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जान गंवाने वाले किशोर का नाम आयुष कदम (13) है, जो डोंबिवली का रहने वाला था। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की रात साढ़े आठ बजे के करीब आयुष घर जा रहा था। इसी दौरान गोपीचौक के पास पांव फिसलने की वजह से खुले मैनहोल में गिर गया। जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोग इकट्ठा हुए लेकिन पानी का बहाव ज्यादा होने की वजह से वह काफी दूर बह गया। काफी मशक्कत के बाद आयुष को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका (केडीएमसी) प्रशासन ने आनन-फानन में मैनहोल पर ढक्कन लगाकर बंद कर दिया। विष्णुनगर पुलिस ने इस मामले में आकस्मिक दुर्घटना का मामला दर्ज किया है।
Created On :   29 Sept 2025 8:40 PM IST
Next Story