- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दशहरा रैली की तैयारियों में जुटे...
Mumbai News: दशहरा रैली की तैयारियों में जुटे शिवसेना के दोनों गुट, भीड़ इकट्ठा करने की जिम्मेदारी

- जिलाध्यक्षों और विभाग प्रमुखों पर भीड़ इकट्ठा करने की जिम्मेदारी
- शिंदे आजाद मैदान में करेंगे शक्ति प्रदर्शन
- शिवाजी पार्क में हुंकार भरेंगे उद्धव
Mumbai News. महाराष्ट्र की राजनीति में दशहरा रैली हमेशा से शिवसेना की ताकत और संगठन शक्ति का प्रतीक रही है। जब से शिवसेना में दो फाड़ हुई है तभी से शिवसेना (उद्धव) और शिवसेना (शिंदे) दशहरा की रैलियां अलग-अलग कर रहे हैं। हालांकि इस बार दोनों ही गुटों के समक्ष अपनी-अपनी रैलियों के आयोजन को सफल कराने के साथ-साथ बारिश से भी चुनौती मिल रही है। हालांकि दोनों गुटों ने अपनी-अपनी रैलियों को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। खबर है कि शिंदे और उद्धव गुट ने अपनी रैली को सफल बनाने के लिए जिलाध्यक्षों से लेकर विभाग प्रमुखों को भीड़ इकट्ठा करने की विशेष जिम्मेदारी सौंपी है।
शिवाजी पार्क में हुंकार भरेंगे उद्धव
शिवसेना (उद्धव) की दशहरा रैली बारिश के बावजूद दादर के छत्रपति शिवाजी पार्क में आयोजित की जा रही है, जहां दशकों तक शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे संबोधित करते आए थे। उद्धव ने पार्टी के पदाधिकारियों को इस रैली को लेकर जिलाध्यक्षों और विभाग प्रमुखों को जिलेवार जिम्मेदारी सौंपी है। खबर है कि हर वार्ड से 100 से अधिक लोगों को रैली के लिए इकट्ठा करने को कहा है। इस रैली को लेकर सोशल मीडिया पर प्रचार-प्रसार भी शुरू हो चुका है। इस बार की रैली उद्धव इसलिए भी बड़ी करना चाहते हैं क्योंकि राज ठाकरे से उद्धव की कई मुलाकातें हुई हैं। हालांकि राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस रैली में राज ठाकरे भी शामिल हो सकते हैं। लेकिन अभी तक दोनों ही नेताओं की तरफ से इस पर कोई बयान जारी नहीं हुआ है।
शिंदे आजाद मैदान में करेंगे शक्ति प्रदर्शन
उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना (शिंदे) ने भी आजाद मैदान में दशहरा रैली के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। आजाद मैदान में वाटरप्रूफ स्टेज बनाने का काम शुरू हो चुका है। सूत्रों का कहना है कि शिंदे इस दशहरा रैली के माध्यम से आगामी बीएमसी चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। इसलिए शिंदे गुट पिछले साल से भी ज्यादा बड़ी भीड़ जुटाकर प्रदर्शन करना चाहता है। शिंदे गुट ने अपने विधानसभा प्रभारी, संपर्क प्रमुखों और महिला शाखाओं को भी लोगों को इकट्ठा करने की जिम्मेदारी सौंपी है। कई मंत्री और सांसद भी सीधे तैयारियों की निगरानी कर रहे हैं।
Created On :   29 Sept 2025 9:56 PM IST