Mumbai News: शिवसेना उद्धव गुट और मनसे के विरोध के चलते थिएटर में भारत-पाक मैच नहीं दिखाया गया

शिवसेना उद्धव गुट और मनसे के विरोध के चलते थिएटर में भारत-पाक मैच नहीं दिखाया गया
  • मुंबई के सिनेमा मालिकों को फाइनल मैच न दिखाने की धमकी दी
  • उद्धव गुट और मनसे के विरोध के चलते थिएटर में भारत-पाक मैच नहीं

Mumbai News. दुबई में हुए एशिया कप के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले को लेकर महाराष्ट्र में राजनीति हावी रही। पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से के बीच शिवसेना (उद्धव) ने मुंबई के सिनेमा मालिकों को फाइनल मैच न दिखाने की धमकी दी। धमकी के बाद सिनेमाघर के मालिकों ने फाइनल मैच थिएटर के अंदर दिखाना रद्द कर दिया। उद्धव गुट के साथ-साथ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने भी सिनेमा हॉल में फाइनल मैच दिखाने को लेकर ऐतराज जताया था।

शिवसेना (उद्धव) के नेता अखिल चित्रे ने बताया कि शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे के आदेश पर पार्टी ने फैसला लिया कि अगर मुंबई में भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल मैच किसी भी सिनेमा हॉल दिखाया जाता है तो फिर इसका विरोध करें। चित्रे ने कहा कि हमने उन सभी सिनेमा हॉल के मालिकों से पाकिस्तान के साथ होने वाला मैच नहीं दिखाने की अपील की। जिस तरह से पहलगाम में पाकिस्तानी आतंकियों ने हमारी बहनों का सिंदूर उजाड़ा था, इसलिए हम नहीं चाहते कि पाकिस्तान का मैच सिनेमा हॉल में दिखाया जाए। उद्धव गुट के साथ-साथ मनसे ने भी सिनेमा हॉल के मालिकों को यह फाइनल मैच नहीं दिखाने को कहा था। आखिरकार दोनों दलों द्वारा विरोध करने के बाद फाइनल मैच नहीं दिखाने का फैसला लिया।

Created On :   28 Sept 2025 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story