Mumbai News: महाराष्ट्र में विदेशी मेडिकल स्नातक की इंटर्नशिप में बढ़ोतरी

महाराष्ट्र में विदेशी मेडिकल स्नातक की इंटर्नशिप में बढ़ोतरी
तीन साल में चार हजार से ज्यादा विद्यार्थियों ने अस्पतालों में की इंटर्नशिप

Mumbai News विदेश से डॉक्टरी डिग्री हासिल करने वाले मेडिकल स्नातकों की इंटर्नशिप महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रही है। बीते तीन वर्ष में चार हजार से अधिक डॉक्टरों ने अस्पतालों में इंटर्नशिप किया है। रूस, यूक्रेन, चीन और मध्य एशियाई देशों के मेडिकल कॉलेजों से एमबीबीएस की पढ़ाई कर लौटनेवाले वाले स्नातकों की इंटर्नशिप की पहली पसंद महाराष्ट्र है। इन इंटर्न से प्रदेश के अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के जिला अस्पताल ज्यादा लाभान्वित होते हैं।

राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) द्वारा 14 जुलाई 2022 को दिए गए निर्देशानुसार वर्ष 2023 में इंटर्नशिप प्रक्रिया शुरू की गई थी। इस प्रक्रिया के शुरू होने के बाद से महाराष्ट्र में विदेशी मेडिकल स्नातकों (एफएमजी) को आवंटित इंटर्नशिप की संख्या में लगातार वृद्धि देखी गई है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 2023 में महाराष्ट्र में 1,280 एफएमजी को इंटर्नशिप आवंटित की गई थी। 2024 में यह संख्या उल्लेखनीय रूप से बढ़कर 1,601 हो गई और 2025 में अभी तक 1,354 विदेशी मेडिकल स्नातकों को इंटर्नशिप आवंटित की गई है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ बताते हैं कि सरकारी और निजी मेडिकल कॉलेजों के अपने विशाल नेटवर्क के साथ महाराष्ट्र देश में एफएमजी इंटर्नशिप का सबसे बड़ा अवसर प्रदान करता रहा है। ये इंटर्नशिप विदेशों से डॉक्टरी की पढ़ाई कर महाराष्ट्र लौटने वाले मेडिकल स्नातकों को अनिवार्य प्रशिक्षण पूरा करने का अवसर प्रदान करता है।

एक साल की इंटर्नशिप अनिवार्य : विदेशी मेडिकल स्नातकों को भारत में विदेशी मेडिकल स्नातक परीक्षा (एफएमजीई) पास करने के बाद एक साल की अनिवार्य इंटर्नशिप करनी होती है। इसके तहत, राज्य चिकित्सा परिषद एफएमजी को सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी मेडिकल कॉलेजों या अस्पतालों में इंटर्नशिप आवंटित करती है।

Created On :   27 Sept 2025 8:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story