Mumbai News: ऑरेंज गेट - मरीन ड्राइव ट्विन टनल परियोजना के लिए 90 करोड़ मंजूर, 210 करोड़ रुपए स्वीकृत

ऑरेंज गेट - मरीन ड्राइव ट्विन टनल परियोजना के लिए 90 करोड़ मंजूर, 210 करोड़ रुपए स्वीकृत
  • ठाणे - बोरिवली ट्विन टनल के लिए 210 करोड़ रुपए स्वीकृत
  • ठाणे से बोरिवली तक जुड़वा सुरंग

Mumbai News. प्रदेश सरकार ने दक्षिण मुंबई स्थित ईस्टर्न फ्री-वे के ऑरेंज गेट - मरीन ड्राइव ट्विन टनल (जुड़वा सुरंग) परियोजना के लिए 90 करोड़ रुपए वितरित करने के लिए मंजूरी प्रदान की है। सरकार ने 2025-26 के लिए मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को बिना ब्याज के दुय्यम कर्ज (अधीनस्थ ऋण) के रूप में परियोजना की निधि उपलब्ध कराया है। ऑरेंज गेट - मरीन ड्राइव ट्विन टनल 6.5 किमी लंबा होगा। शुक्रवार को राज्य के नगर विकास विभाग ने इस बारे में शासनादेश जारी किया है। इससे ईस्टर्न फ्री-वे के पास ऑरेंज गेट से मरीन ड्राइव ट्विन टनल के निर्माण कार्य को गति मिल सकेगी। ऑरेंज गेट - मरीन ड्राइव ट्विन टनल परियोजना छह लेन की होगी। जिसमें आवाजाही के लिए तीन-तीन लेन का इस्तेमाल होगा। यह परियोजना पूरी होने के बाद मरीन ड्राइव से अटल सेतु तक पहुंचने में आसानी हो सकेगी। इससे दक्षिण मुंबई में ट्रैफिक जाम से छुटकारा मिल सकेगा। इससे पहले 7 अक्टूबर 2024 को सरकार ने ऑरेंज गेट - मरीन ड्राइव ट्विन टनल परियोजना के लिए 1354 करोड़ 66 लाख रुपए उपलब्ध कराने के लिए मंजूरी प्रदान की थी। जिसमें से सरकार ने मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए कर्ज के रूप में निधि मंजूर किया है। सरकार ने ऑरेंज गेट - मरीन ड्राइव ट्विन टनल परियोजना का काम दिसंबर 2028 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है।

ठाणे से बोरिवली तक जुड़वा सुरंग

सरकार ने ठाणे-बोरिवली ट्विन टनल (जुड़वा सुरंग) परियोजना के लिए 210 करोड़ रुपए वितरित करने को मान्यता प्रदान की है। सरकार ने दुय्यम कर्ज के रूप में साल 2025-26 के लिए मुंबई महानगर प्रदेश विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) को यह निधि उपलब्ध कराया है। इससे ठाणे-बोरिवली ट्विन टनल परियोजना के काम को गति मिल सकेगी। संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के नीचे भूमिगत ठाणे से बोरिवली ट्विन टनल बनाया जाएगा। ट्विन टनल बनने के बाद ठाणे की तरफ घोड़बंदर रोड़ और बोरिवली की ओर पश्चिम एक्सप्रेस- वे सीधे जुड़ जाएंगे। फिलहाल ठाणे से बोरिवली तक पहुंचने में डेढ़ घंटे का समय लगता है। लेकिन ट्विन टनल बनने के बाद ठाणे से बोरिवली पहुंचने के लिए 23 किमी के सफर के लिए केवल 15 मिनट का समय लगेगा। इस परियोजना का काम पूरा होने के बाद ठाणे के घोड़बंदर रोड़ पर ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म हो जाएगी। इसके पहले 14 अक्टूबर 2024 को सरकार ने ठाणे-बोरिवली ट्विन टनल परियोजना के लिए दुय्यम कर्ज के रूप में 2417 करोड़ रुपए उपलब्ध कराने को मंजूरी प्रदान की थी।


Created On :   26 Sept 2025 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story