Mumbai News: महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी, मराठवाड़ा में हालात खराब, कई गांव जलमग्न

महाराष्ट्र में भारी बारिश का कहर जारी, मराठवाड़ा में हालात खराब, कई गांव जलमग्न
  • मुख्यमंत्री फडणवीस ने की राहत कार्यों की समीक्षा की
  • मराठवाड़ा में एक ही दिन में 113 प्रतिशत बारिश

Mumbai News. राज्य में पिछले दो-तीन दिनों से भारी बारिश का कहर जारी है। कई जिलों में मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति और विकट होती जा रही है। हजारों गांवों में पानी भर गया है और फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। प्रशासन द्वारा प्रभावित नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। जो लोग तीन दिन पहले अपने घरों में लौटने लगे थे, प्रशासन ने भारी बारिश को देखते हुए उन्हें फिर से सुरक्षित जगहों पर पहुंचाना शुरू कर दिया गया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने रविवार को बाढ़ प्रभावित जिलों छत्रपति संभाजीनगर, बीड, धाराशिव, सोलापुर, लातूर, जालना, नांदेड़, परभणी और हिंगोली के जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की। इन सभी जिलों में एनडीआरएफ और भारतीय सेना द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। खबर है कि अकेले मराठवाड़ा में पिछले 24 घंटे में 113 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने बताया कि सभी सरकारी यंत्रणाएं जिला अधिकारियों के संपर्क में हैं और राहत कार्य युद्ध स्तर पर जारी हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के लिए सहायता घोषित कर दी गई है, जिसका वितरण भी शुरू हो चुका है। फडणवीस ने बताया कि मराठवाड़ा क्षेत्र में एक ही दिन में 113 प्रतिशत बारिश दर्ज की गई है। कुछ स्थानों पर मवेशियों के चारे की समस्या उत्पन्न हो गई है, जिसकी व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए हैं। सरकार की ओर से पहले ही 2 हजार 300 करोड़ रुपये के राहत पैकेज जारी किया गया है। जिन घरों में पानी घुस गया है, वहां 10 हजार रुपए की सहायता राशि दी जा रही है। इसके अलावा, प्रभावित नागरिकों को राशन किट भी वितरित की जा रही हैं।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उन्होंने जिलाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में जाकर निगरानी करें और देखें कि नीचे की यंत्रणा सही ढंग से कार्य कर रही है या नहीं। कुछ जगहों पर बड़े पैमाने पर बांधों से पानी छोड़ा जा रहा है, जिससे नई जगहों पर पानी घुसने की संभावना है। इसको देखते हुए लोगों को पहले से ही सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के निर्देश दिए गए हैं। फडणवीस ने कहा कि धाराशिव में पिछले एक सप्ताह में चौथी बार अतिवृष्टि हुई है, जिसका आकलन राज्य सरकार रही है। मराठवाड़ा में बाढ़ की स्थिति का स्वयं मैंने आकलन किया है। सोमवार से बारिश धीमी होने की आशंका जताई जा रही है। उन्होंने कहा कि सितंबर महीने में अकेले सोलापुर से 6 हजार 500 लोगों को जबकि बीड जिले से 2 हजार 567 परिवारों को सुरक्षित जगहों पर भेजा गया है। इस दौरान 10 लोगों की मौत भी हुई है।

विपक्ष के सवाल

शिवसेना (उद्धव) सांसद संजय राऊत ने राज्य सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हुए हैं। उनकी मांग को उठा रहे हैं। अब सरकार के मंत्री खुद हमसे ही सवाल पूछ रहे हैं। सरकार ने किसानों की क्या मदद की है वह दिखाएं। इस बीच राऊत की जुबान फिसल गई और उन्होंने सरकार को अपशब्द कह दिए। हालांकि राऊत ने कहा कि जनता गाली दे रही है, इसलिए मेरे मुंह से गाली निकली है। राऊत की भाषा पर सवाल उठाते हुए राज्य के आपदा प्रबंधन मंत्री गिरीश महाजन ने कहा कि राऊत हमेशा असंसदीय भाषा का इस्तेमाल करते हैं। उन पर हम बोलना भी नहीं चाहते हैं।

Created On :   28 Sept 2025 9:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story