Mumbai News: सीएम- डीसीएम की दोहरी बैठकों से अधिकारी परेशान, काम पर पड़ रहा है असर

सीएम- डीसीएम की दोहरी बैठकों से अधिकारी परेशान, काम पर पड़ रहा है असर
  • हाल ही में फडणवीस और शिंदे ने की थी पॉड टैक्सी को लेकर अलग-अलग बैठक
  • दोहरी बैठकों से अधिकारी परेशान
  • मुद्दों पर फडणवीस और शिंदे में तनातनी

Mumbai News. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के बीच हाल ही में एक मुद्दे को लेकर हुई बैठकों ने प्रशासन में भ्रम की स्थिति पैदा कर दी है। दोनों ही नेता एक ही विषय पर अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं। जिससे विभागीय अधिकारी उलझन में हैं कि किस नेता का आदेश मानें। एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर कहा कि कई बार देखा गया है पहले मुख्यमंत्री फडणवीस किसी विभाग की बैठक बुला लेते हैं, उसके कुछ दिन बाद फिर उपमुख्यमंत्री शिंदे भी उसी विभाग और उसी काम की बैठक लेते हैं। जिससे हम इस दुविधा में रहते हैं कि एक ही मुद्दे पर किसके निर्देश का पालन करें। नतीजा यह है कि फैसलों में देरी हो रही है और काम पर असर पड़ रहा है।

क्या है मामला?

दरअसल मुख्यमंत्री फडणवीस ने पॉड टैक्सी के मुंबई में संचालन को लेकर 22 सितंबर को अधिकारियों के साथ बैठक बुलाई थी जिसमें नगर विकास विभाग, एमएमआरडीए, गृह विभाग और परिवहन विभाग के अधिकारी शामिल हुए थे। इस बैठक में फडणवीस ने इस सेवा को शहर के आगामी विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया था। मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई बैठक के 4 दिन बाद उपमुख्यमंत्री शिंदे ने भी पॉड टैक्सी को लेकर बैठक की। इस बैठक में भी शिंदे के नगर विकास विभाग के अलावा अन्य दूसरे विभागों के अधिकारी मौजूद थे। फडणवीस और शिंदे द्वारा एक ही मुद्दे को लेकर अलग-अलग बैठक करने को लेकर विपक्ष ने भी निशाना साधा था। खबरें तो ये भी थीं कि फडणवीस और शिंदे में ठीक तरह से समन्वय नहीं दिख रहा है। दोनों बैठकों में शामिल हुए एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी ने बताया कि जब शीर्ष नेतृत्व अलग-अलग आदेश देता है, तो विभागीय अधिकारी यह तय नहीं कर पाते कि कौन-से आदेश को प्राथमिकता दें। एक ही मुद्दे पर दो बैठकें होने से एक विभाग कहता है कि हम सीएम की बैठक के अनुसार काम करेंगे, तो दूसरा कहता है डीसीएम का निर्देश आ रहा है। जिसके चलते काम में विलंब और निर्णयों में टकराव हो रहा है। इस अधिकारी ने यह भी कहा कि इसकी वजह से कर्मचारियों के स्तर पर तनाव बढ़ रहा है।

इन मुद्दों पर फडणवीस और शिंदे में तनातनी

कुछ दिनों पहले नाशिक कुंभ की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री फडणवीस ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। लेकिन उस बैठक में शिंदे नहीं पहुंचे। जबकि शिंदे ने कुंभ को लेकर नाशिक जिले के अधिकारियों के साथ अलग से बैठक की। जिसमें दोनों ही नेताओं में समन्वय को लेकर सवाल उठे थे। इसी तरह बेस्ट के महाप्रबंधक पद को लेकर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के विभागों ने अलग-अलग आदेश जारी कर दिए थे। जिस पर भी काफी बवाल हुआ था। इसके बाद पॉड टैक्सी को लेकर बुलाई बैठक में भी दोनों ही नेताओं के समन्वय पर सवाल उठे थे। ऐसा भी कई बार देखने को मिला है कि फडणवीस ने किसी मुद्दे को लेकर बैठक बुलाई लेकिन शिंदे शहर में रहते हुए भी उस बैठक में शामिल नहीं हुए। इससे दोनों ही नेताओं में आपसी हितों में टकराव देखने को मिल रहा है।

Created On :   29 Sept 2025 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story