देसी कट्टे के साथ 11 जिंदा कारतूस जब्त
डिजिटल डेस्क, अमरावती। नांदगांवपेठ के शिवपार्वती नगर में घातक हथियार लेकर घूम रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस ने हिरासत में लिया। तलाशी लेने पर उत्तर प्रदेश से आए उस व्यक्ति के बैग में एक देसी कट्टा समेत 11 जिंदा कारतूस बरामद हुई है। यह कार्रवाई नांदगांवपेठ पुलिस ने गुरुवार की दोपहर शिवपार्वती नगर में की है। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह नांदगांवपेठ पुलिस को गोपनीय जानकाीर मिली कि शिवपार्वती नगर में एक संदिग्ध व्यक्ति संदेहास्पद रूप से घूम रहा है। जिसके पास हथियार है। जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहंुच जाल बिछाया। तभी उस संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर आराेपी ने अपना नाम श्रीपति भजनलाल (40, उत्तरप्रदेश, धारुपुरा) बताया। पुलिस ने आरोपी श्रीपति के बैग की जांच कर बैग से एक देसी कट्टा व 11 जिंदा कारतूस जब्त की। आरोपी वहां से भागने का प्रयास करने लगा। लेकिन पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर उसे थाने लाया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। लेकिन आरोपी आखिर अमरावती के नांदगांवपेठ में किस मकसद से पहंुचा, उसके पास हथियार कहां से ओर क्यों थे, इन सवालों को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। जानकारी के मुताबिक दो सप्ताह पहले इसी नांदगांवपेठ के शिवपार्वती नगर में मोहम्मद अजीम खान की हत्या भी की गई थी।
Created On :   7 April 2023 5:36 PM IST