12 कृषि मंडी के लिए 1219 ने दाखिल किए नामांकन

1219 filed nominations for 12 agricultural markets
12 कृषि मंडी के लिए 1219 ने दाखिल किए नामांकन
अमरावती 12 कृषि मंडी के लिए 1219 ने दाखिल किए नामांकन

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले की सभी 12 कृषि उपज मंडी चुनाव के नामांकन पत्र भरने के अंतिम दिन सोमवार को कुल 1219 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कराए। जिसमें ग्राम पंचायत मतदाता संघ, सेवा सहकारी सोसाइटी मतदाता संघ, व्यापारी व आड़तिया मतदाता संघ व हमाल व मापारी मतदाता संघ का समावेश है।  जिले की सभी 12 कृषि उपज मंडी में कोरोनाकाल के बाद चुनाव नहीं होने के कारण सहकार क्षेत्र के दिग्गजों को इस चुनाव का इंतजार था। आखिरकार हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सहकार प्राधिकरण के आदेश पर जिले के अमरावती, चांदुर बाजार, धामणगांव रेलवे, मोर्शी, धारणी, वरुड, नांदगांव खंडेश्वर, अचलपुर, दर्यापुर, चांदुर रेलवे, अंजनगांवसुर्जी व तिवसा आदि 12 कृषि मंडी के चुनाव की घोषणा हुई। सोमवार को अंतिम दिन सर्वाधिक 212 नामांकन अमरावती कृषि मंडी में भरे गए और सबसे कम 44 नामांकन चांदुर रेलवे कृषि मंडी समिति के लिए भरे गए हंै। 

दर्यापुर में 18 संचालक के लिए 98 आवेदन
तहसील के सहकार क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण समझे जानेवाले दर्यापुर कृषि उपज मंडी के 18 संचालक के चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के अंतिम दिन तक कुल 98 इच्छुक उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए। बुधवार 5 काे नामांकन पत्रों की छाननी व गुरुवार 6 अप्रैल को वैध उम्मीदवारों की सूची घोषित होगी। चुनाव निर्णय अधिकारी के रूप में स्वाति गुडधे व सहायक चुनाव अधिकारी के रूप में दिपाली बुंदिले काम संभाल रही है। कृषि उपज मंडी के चुनाव के लिए कुल 135 आवेदन बेचे गए और अंतिम दिन तक नामांकन भरने दिग्गज उम्मीदवार कतार में खड़े दिखाई दिए। 

मोर्शी में 127 ने भरे नामांकन : मोर्शी कृषि उपज मंडी समिति के चुनाव के लिए कुल 18 सीटों के लिए सोमवार को अंतिम दिन 127 उम्मीदवारों ने नामांकन भरे हंै। सेवा सहकारी निर्वाचन क्षेत्र से 11 उम्मीदवार चुनना है। सर्वसाधारण निर्वाचन क्षेत्र से 7 महिला निर्वाचन क्षेत्र से 2, अन्य पिछड़ावर्गीय में 1 व विमुक्त जाति घुमंतू जनजाति निर्वाचन क्षेत्र से 1, ग्राम पंचायत निर्वाचन क्षेत्र से 4 उम्मीदवारों के लिए चुनाव हाेगा तथा सर्वसाधारण निर्वाचन संघ से 2, अनुसूचित जाति जनजाति से 1 और आर्थिक दुर्बल घटक मतदाता संघ से 1, आडतिया और व्यापारी मतदाता संघ से 2 और हमाल व मापारी मतदाता संघ से 1 इस तरह कुल 18 उम्मीदवारों का चयन होगा। 
 

Created On :   4 April 2023 12:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story