- Home
- /
- पांचवें दिन भी खुले रहे अपर वर्धा...
पांचवें दिन भी खुले रहे अपर वर्धा के 13 दरवाजे

डिजिटल डेस्क, अमरावती। गत शनिवार से संपूर्ण जिले में मूसलाधार बारिश शुरू है। ऐसे में नदी-नाले उफान पर हैं और मध्यप्रदेश में भी भारी वर्षा शुरू रहने से मालू व जाम नदी में आई बाढ़ का पानी अपर वर्धा बांध में लगातार आने से इसका जलस्तर तेजी से बढ़ता जा रहा है। इस कारण पिछले पांच दिनों से बांध के सभी 13 गेट खुले रख वर्धा नदी में पानी छोड़ा जा रहा है। मंगलवार को भी बांध के 40 सेंमी तक दरवाजे खुले रख 837 क्यूसेक प्रति सेंकड की रफ्तार से पानी नदी में छोड़ा जा रहा था। यह पहला मौका है कि, जुलाई माह में तीसरी बार अपर वर्धा बांध के सभी 13 गेट खुले रख लगातार पानी छोड़ा जा रहा है।
नदी में पानी छोड़े जाने से प्रशासन द्वारा नदी के किनारे रहनेवाले गांव के नागरिकों को सतर्कता की चेतावनी दी है। 13 गेट खुले रहने से इस नजारे को देखने के लिए पर्यटकोंं की दिनोंदिन भीड़ उमड़ रही है। मंगलवार को भी मूसलाधार बारिश के चलते अपर वर्धा जलाशय के सभी 13 दरवाजे खोले गए थे। इस कारण जलाशय के खोले गए दरवाजे से बहते पानी की फुहारों का आनंद लूटने अपर वर्धा जलाशय के सामने पर्यटकों की भारी भीड़ लगी हुई है। मंगलवार को चौथे दिन भी अपर वर्धा जलाशय में 341.14 क्यूसेक जलसंग्रह होने के कारण जलाशय के सभी 13 गेट 40 सेंमी खुले रहे। जहां से 837 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। मध्यप्रदेश में बारिश का जोर कायम रहने के कारण अपर वर्धा जलाशय में पानी का बहाव कायम है। अपर वर्धा जलाशय में इसकी पानी की क्षमता 562.08 दलघमी है और इसमें वर्तमान स्थिति में 447.86 दलघमी पानी जमा होने के कारण लगातार चौथे दिन भी जिले के इस सबसे बड़े प्रकल्प से पानी छाेड़ना शुरू था। यह नजारा देखने अपर वर्धा जलाशय के दरवाजों से कुछ ही दूरी पर बनाए गए पुलिया पर पर्यटकोंं की भीड़ बढ़ रही है।
Created On :   27 July 2022 2:38 PM IST