दसवीं की परीक्षा में केंद्रों पर नजर रखेंगे 17 उड़नदस्ते

डिजिटल डेस्क, वर्धा। दसवीं की परीक्षा कल 2 मार्च से आरंभ हो रही हैं। परीक्षा सुचारु रूप से अमल में लाने के जिला जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग की ओर से 17 उड़नदस्ते तैयार किए गए हैं। इस शैक्षणिक वर्ष में बारहवीं व दसवीं कक्षा दरम्यान नकलमुक्त अभियान चलाया जा रहा है। बारहवीं की परीक्षा दरम्यान नकल करनेवाले छात्र, शिक्षक व केंद्र प्रमुख पर कारवाई की गई। इस कारण नकलमुक्त अभियान सफल होता दिखायी दे रहा है। वहीं दसवीं कक्षा की परीक्षा छात्र के जीवन का महत्वपूर्ण मोड़ है।
दसवीं की परीक्षा के बाद ही छात्र किस शाखा में जाएगा, यह बात तय की जाती है। इस कारण अभिभावकों के साथ ही विद्यार्थी भी परीक्षा पर जोर दे रहे हैं। दसवीं की परीक्षा कल 2 मार्च से आरंभ हो रही है। जिले के 74 केंद्रों पर 15 हजार 924 छात्र परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में नकल रोकने के लिए कुल 17 उड़नदस्ते तैयार किए गए हैं। इसमें शिक्षा विभाग के 6, आठ तहसील में विविध विभाग प्रमुख की अगुवाई में 8 व जिलाधिकारी राहुल कर्डिले, मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहन घुगे व पुलिस अधीक्षक नुरूल हसन की अगुवाई में एक उड़नदस्ता तैयार किया जाएगा। विभाग प्रमुख व जिलास्तर के 3 उड़नदस्ते अंग्रेजी, गणित व विज्ञान विषय के दरम्यान मोर्चा संभालेंगे।
Created On :   1 March 2023 12:41 PM IST