12 हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर 24 लाख विद्यार्थियों ने दी परीक्षा पहले दिन हुई भाषा और विज्ञान की परीक्षा  

24 lakh students appeared in more than 12 thousand examination centers Language and science examination was held on the first day
12 हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर 24 लाख विद्यार्थियों ने दी परीक्षा पहले दिन हुई भाषा और विज्ञान की परीक्षा  
मध्यप्रदेश 12 हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों पर 24 लाख विद्यार्थियों ने दी परीक्षा पहले दिन हुई भाषा और विज्ञान की परीक्षा  

डिजिटल डेस्क, भोपाल। 5 वीं, 8 वीं कक्षाओं की बोर्ड पैटर्न परीक्षा के पहले दिन प्रदेश भर के कोई 12 हजार से अधिक परीक्षा केन्द्रों  पर कक्षा 5 की भाषा विषय ओर कक्षा 8 के विज्ञान विषयों की परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुई। संपूर्ण प्रदेश में कहीं से भी किसी प्रकार के अप्रिय प्रसंग की कोई भी रिर्पोट नही है। उल्लेखनीय है कि, इस वर्ष से शासकीय शालाओं के साथ ही निजी स्कूलों और मदरसों के विद्यार्थी भी बोर्ड पैटर्न परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। विगत वर्ष राज्य शिक्षा केन्द्र के द्वारा मात्र शासकीय विद्यालयों के कक्षा 5 और 8 के विद्यार्थियों हेतु बोर्ड पैटर्न परीक्षा का आयोजन किया था। परीक्षा के पहले दिन सहभागी विद्यार्थी अपने अपने स्कूलों में एकत्रित होकर अपने शिक्षकों और अभिभावकों के साथ निर्धारित परीक्षा केन्द्रो तक पहॅुचे। इस दौरान बच्चोंअ में परीक्षा को लेकर दिखाई दे रहा उत्साह परीक्षा के पश्चारत और अधिक बडा हुआ नजर आया। परीक्षा देकर बाहर निकले परीक्षार्थियों में से अनेकों ने खुशी खुशी कहा कि आज का पेपर बहुत सरल था और हमें इस परीक्षा से एक नया आत्मविश्वास प्राप्त हुआ है। 

परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए राज्य शिक्षा केन्द्र व्दारा अलग से एक आईटी पोर्टल तैयार किया गया है। जिसके माध्यम से परीक्षा की संपूर्ण संचालन व्यवस्थाएं ऑनलाइन की गई हैं। इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों का सत्यापन, परीक्षा केन्द्रों का निर्धारण, केन्द्राध्य्क्षों की मेंपिंग, सामग्री वितरण आदि कार्यो के संपादन के साथ ही परीक्षार्थियों के रोल नंबंर और प्रवेश पत्र जारी करने की सुविधा भी प्रदान की गई है। इसी पोर्टल के माध्यम से विद्यार्थियों की परीक्षा में उपस्थिति भी दर्ज की जा रही है। परीक्षा उपरांत होने वाले मूल्यांकन कार्यों और अंक सूची प्रदान करने की सुविधा भी इसी पोर्टल के द्वारा प्रदान की जायेगी।

    उल्लेखनीय है कि निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कक्षा पॉंचवी और आठवीं की बोर्ड पैटर्न परीक्षाएं 25 मार्च से प्रारंभ होकर 3 अप्रेल 2023 तक संपादित होगी।

Created On :   25 March 2023 9:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story