नालंदा जिले में संदिग्ध स्थिति में 3 की मौत, शराब पीने से मौत की आशंका

3 killed in suspicious condition in Nalanda district, fear of death due to drinking
नालंदा जिले में संदिग्ध स्थिति में 3 की मौत, शराब पीने से मौत की आशंका
बिहार नालंदा जिले में संदिग्ध स्थिति में 3 की मौत, शराब पीने से मौत की आशंका
हाईलाइट
  • बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है

डिजिटल डेस्क, बिहारशरीफ। बिहार के नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे के दौरान 3 लोगों की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजन शराब पीने से हुई मौत बता रहे हैं, जबकि पुलिस बीमारी से मौत बता रही है।

मुख्यमंत्री के गृह जिले में ऐसी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया । थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद और नालंदा (सदर) डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी मौके पर पहुंच कर परिजन से जानकारी ले रहे हैं ।अभी तक जहरीली शराब पीने से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो रही है ।

नोमानी ने शनिवार को आईएएनएस को बताया कि सोहसराय थाना इलाके के छोटी पहाड़ी और पहाड़ तल्ली मोहल्ला में संदेहास्पद स्थिति में 3 लोगों की मौत हो गयी है।उन्होंने बताया कि मृतकों में 2 की तबियत खराब थी, जिसका इलाज चल रहा था । उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों की जानकारी मिल पाएगी।

इधर, सभी मृतकों के परिजन शराब पीने के बाद तबियत बिगड़ने से मौत की बात बता रहे हैं । स्थानीय लोग भी आस पास के इलाके में चुलाई शराब बनाने की बात बता रहे हैं ।उल्लेखनीय है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है।

 

(आईएएनएस)

Created On :   15 Jan 2022 6:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story