34 हजार 349 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

34 thousand 349 voters exercised their franchise
34 हजार 349 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग
नागपुर 34 हजार 349 मतदाताओं ने किया मताधिकार का प्रयोग

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  नागपुर विभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में कुल 39 हजार 406 मतदाता हैं। इनमें से 34 हजार 349 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। इनमें 20 हजार 663 पुरुष और 13 हजार 686 महिला मतदाता शामिल हैं। कुल 86.23 फीसदी मतदान हुआ। वर्ष 2017 में हुए चुनाव में औसत मतदान 83.35 प्रतिशत हुआ था। 2017 के मुकाबले करीब 3 फीसदी अधिक मतदान हुआ। 2 फरवरी को मतगणना के बाद नतीजे घोषित होंगे। चुनाव निर्णय अधिकारी तथा विभागीय आयुक्तालय ने स्पष्ट किया कि अभी वोटिंग के अंतिम आंकड़े आना बाकी हैं।

मतदान की स्थिति
-गड़चिरोली जिले में 563 महिला और 2 हजार 376 पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
-नागपुर जिले में 7 हजार 82 महिला और 6 हजार 338 पुरुष मतदाताआें ने वोट डाला।
-भंडारा जिले में कुल 1 हजार 53 महिला और 2 हजार 332 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाले।
-गोंदिया जिले में 989 महिला व 2 हजार 410 पुरुष मतदाताओं 
ने मतदान किया।
-चंद्रपुर जिले में 2 हजार 388 महिला व 4 हजार 569 पुरुष मतदाताओं ने वोट डाला।
-वर्धा जिले में 1 हजार 611 महिला और 2 हजार 638 पुरुष मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया।
 

Created On :   31 Jan 2023 2:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story