36 अतिक्रमण हटाए, एक ट्रक सामान जब्त किया गया
डिजिटल डेस्क, नागपुर। मनपा प्रवर्तन विभाग के अतिक्रमण निर्मूलन दस्ते द्वारा अलग-अलग कार्रवाई कर अतिक्रमण का सफाया किया गया।
नेहरू नगर जोन
नेहरू नगर जोन अंतर्गत संगम टॉकीज से सक्करदरा चौक, छोटा ताजबाग से भांडे प्लॉट चौक, शीतला माता मंदिर चौक से दिघोरी चौक और खरबी चौक तक अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई की गई। इस दौरान रास्ते के दोनों तरफ से फुटपाथ पर अवैध तरीके से लगाए गए ठेले और दुकानें हटाई गईं। अनुमानित 36 अतिक्रमण हटाए गए और एक ट्रक सामान जब्त किया गया।
मंगलवारी जोन
मंगलवारी जोन अंतर्गत पागलखाना चौक से अवस्थी नगर चौक, जाफर नगर से मानकापुर चौक और पागलखाना चौक तक अतिक्रमण की कार्रवाई की गई। कार्रवाई दोनों तरफ से फुटपाथ से अवैध ठेले व दुकानों का सफाया किया गया। उक्त कार्रवाई प्रवर्तन विभाग के उपायुक्त अशोक पाटील, प्रवर्तन अधीक्षक संजय कांबले के मार्गदर्शन में विनोद कोकार्डे व अन्य ने की।
Created On :   4 April 2023 11:52 AM IST