- Home
- /
- रिश्वतखोर सह संचालक के घर से 36 लाख...
रिश्वतखोर सह संचालक के घर से 36 लाख नकद जब्त

डिजिटल डेस्क, अमरावती। प्राध्यापक का वेतन तय करने आदि काम के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगने वाले उच्च शिक्षा के सह संचालक डॉ. मुरलीधर वाडेकर के घर की अलमारी से 36.80 लाख रुपए बरामद हुए हैं जिसमें 500 और 2 हजार के नोट थे। एंटी करप्शन ब्यूरो की देर रात तक चली कार्रवाई के बाद सारा पैसा जब्त कर लिया। जांच के दौरान 5 लाख रुपए के सोने के आभूषण भी मिले थे जो एसीबी ने जांच के बाद उन्हें वापस सौंप दिए। एसीबी सभी एंगल से जांच कर रही है। आरोपी की पत्नी मेडिकल उपकरण बेचने का काम करती है। इसके साथ ही एसीबी रिश्वतखोर सह संचालक की संपत्ति की जानकारी जुटाने में लग गई है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को एसीबी के दल ने मालटेकड़ी के निकट उच्च शिक्षा अमरावती विभाग के कार्यालय में जाल बिछाकर उच्च शिक्षा सहसंचालक डॉ. मुरलीधर वाडेकर को हिरासत में लिया था। शिकायतकर्ता ने सहायक प्राध्यापक पद के लिए साक्षात्कार दिया था। इसके बाद सहायक प्राध्यापक पद के लिए वेतन तय करने व सहयोगी प्राध्यापक पद का प्रस्ताव मंजूर करने के लिए 30 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत मांगने की शिकायत 29 जून को एंटी करप्शन विभाग कार्यालय को प्राप्त हुई थी। जिसके बाद आरोपी डॉ. वाडेकर को एसीबी के दल ने रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ लिया। यह कार्रवाई एसीबी के पुलिस अधीक्षक विशाल गायकवाड, अपर पुलिस अधीक्षक अरुण सावंत, पुलिस उप अधीक्षक संजय महाजन के मार्गदर्शन में की गई।
Created On :   2 July 2022 2:39 PM IST