दो सट्टा अड्डों से 4 बुकी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अमरावती। इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट एशिया में हमेशा सुर्खियों में रहता है, जो 31 मार्च से शुरू हुआ है। आईपीएल पर बड़े पैमाने पर सट्टा खेला जाता है। ऐसे सट्टा बुकियों पर शिंकजा कसने के लिए अमरावती पुलिस ने विशेष दल बनाया। पहले ही दिन पुलिस दल ने फ्रेजरपुरा के चवरे मार्केट व गाडगे नगर के रिंग रोड स्थित एक अपार्टमेंट में छापा मार कार्रवाई कर 4 सट्टा बुकी नीलेश बजाज, विपुल हसवानी, राहुल साहू व राहुल मुकुंद को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 9 मोबाइल समेत 1 लाख 81 हजार रुपए का माल जब्त किया है।
जानकारी के मुताबिक हर साल आईपीएल पर लाखों करोड़ों रुपए का सट्टा लगाया जाता है तथा विविध ऑनलाइन आईडी के जरिए सट्टा बुकी अपना रैकेट चलाते रहते हंै। इसी तरह बुधवार को पंजाब किंग और राजस्थान रॉयल के बीच मुकाबला खेला जा रहा था। पुलिस ने दो जगह छापामार कार्रवाई की तो जांच करने पर मोबाइल में सट्टा लगानेवालों की रिकॉर्डिंग भी बरामद हुई। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 1 लाख 81 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक गजानन राजमुले, एपीआई महेंद्र इंगले, राहुल ढेंगेकर व सुनील लासुरकर ने की।
Created On :   7 April 2023 5:26 PM IST