निधि के अभाव में अटके 4 प्रमुख प्रकल्प

डिजिटल डेस्क, नागपुर । शहर में सड़कों के निर्माण कार्य के लिए केंद्र सरकार से करोड़ों की निधि मंजूर हुई है, लेकिन भूमि अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार से निर्धारित निधि नहीं मिल पाने से ये कार्य लंबित हैं। इन कार्यों को लेकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र भी लिखा है। गडकरी ने कहा है कि भूमि अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार की निधि तुरंत मिल जाए, तो लंबित कार्य जल्द पूरे हो जाएंगे।
गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से शहर के सड़क निर्माण से जुड़े प्रमुख 4 प्रकल्पों पर अधिकारियों से विचार-विमर्श किया। विविध अड़चनों व उपाय योजनाओं पर उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण विषय भूमि अधिग्रहण का है। इसे गति देने की आवश्यकता है। जिन 4 प्रकल्पों की प्रमुखता से समीक्षा की, उनमें केलीबाग रोड, मेयो अस्पताल से सुनील होटल भंडारा रोड, अजनी सोमलवाड़ व रामजी पहलवान रोड शामिल हैं। चर्चा में जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, मनपा आयुक्त तुकाराम मंुढे, नासुप्र सभापति शीतल उगले, महामेट्रो के संचालक, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग के अधिकारी शामिल थे।
यह है स्थिति : केंद्रीय मार्ग विकास निधि के अंतर्गत शहर में सड़कों के काम के लिए 2014 से 2020 तक 7339 करोड़ रुपए की निधि मंजूर की गई है। 4 प्रमुख प्रकल्पों के लिए भूमि अधिग्रहण की रकम के तौर पर 70 प्रतिशत रकम राज्य सरकार व 30 प्रतिशत रकम महानगरपालिका को देना है। राज्य सरकार की ओर से 408 करोड़ रुपए इन कार्यों के लिए आने हैं। उनमें में 116 करोड़ रुपए राज्य सरकार के हैं। सड़कों की मरम्मत के अलावा निर्माण कार्य के काम इस निधि से किए जा रहे हैं। केलीबाग रोड व मेयो अस्पताल रोड के भूमि अधिग्रहण के लिए 140 करोड़ व 185 करोड़ रुपए लगेंगे। अजनी सोमलवाड़ व रामजी पहलवाल रोड के कार्य में भूमि अधिग्रहण के लिए 178 करोड़ रुपए की आवश्यकता है।
Created On :   24 Aug 2020 3:58 PM IST