एमआईडीसी इलाके में नाकाबंदी में कार से मिले नकद 43 लाख 

43 lakh cash recovered from car in blockade in MIDC area
एमआईडीसी इलाके में नाकाबंदी में कार से मिले नकद 43 लाख 
नागपुर एमआईडीसी इलाके में नाकाबंदी में कार से मिले नकद 43 लाख 

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एमआईडीसी इलाके में नाकाबंदी के दौरान एक कार से 43 लाख रुपए नकदी मिलने पर पुलिस दल दंग रह गया। पुलिस कार में सवार 7 लोगों को सीधा एमआईडीसी थाने लेकर गई। थानेदार नरके ने पूछताछ की तो पता चला कि वह खेती खरीदने जा रहे थे। मंगलवार को वह हिंगना तहसील में  सेलडीड के बाद विक्रेता को यह रकम देने वाले थे। रकम बड़ी होने के कारण कार से जा रहे थे। नरके ने खेती बेचने और खरीदने वालों को थाने में बुलाकर आमने-सामने पूछताछ की। रकम के दस्तावेज दिखाने पर पुलिस ने जांच-पड़ताल के बाद रकम उन्हें लौटा दी। नाकाबंदी में तैनात पुलिसकर्मियों को लगा था कि यह रकम वे लोग अवैध तरीके से ले जाने का प्रयास कर रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में एमआईडीसी के थानेदार नरके ने छानबीन की। पूरी तरह से संतुष्टि के बाद उनकी रकम उन्हें वापस कर दी गई।  

Created On :   29 March 2023 10:13 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story