गोल्ड कॉइन पाकर खिले चेहरे , 5 वां तांबोला संस्करण शीघ्र

5th Tambola edition coming soon after getting gold coins
गोल्ड कॉइन पाकर खिले चेहरे , 5 वां तांबोला संस्करण शीघ्र
दैनिक भास्कर का उपक्रम गोल्ड कॉइन पाकर खिले चेहरे , 5 वां तांबोला संस्करण शीघ्र

डिजिटल डेस्क,नागपुर। दैनिक भास्कर अपने पाठकों के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं पेश करता है। इसी कड़ी में भास्कर तंबोला ने पाठकों के बीच गहरी पैठ बना ली है। इससे अनेक परिवारों का गहरा नाता रहा है। यही वजह है कि भास्कर तंबोला खेल की विश्वसनीयता लगातार बढ़ती जा रही है। इसके हर सीजन का पाठकों को बेसब्री से इंतजार रहता है। जल्द ही 5वां तंबोला संस्करण शुरू होने जा रहा है। हाल ही में तंबोला के चौथे सीजन में लकी विजेताओं ने गोल्ड कॉइन जीतकर अपनी खुशी साझा की है।

अखबार का इंतजार रहता है
^पहले नंबर नहीं लगा था। इस बार किस्मत से लग गया। बात सिर्फ गोल्ड कॉइन की नहीं है। कोई भी उपहार मिलने पर काफी खुशी होती है। इस उपहार के बाद दैनिक भास्कर अखबार के प्रति रुझान और बढ़ गया है। रोज सुबह अखबार का इंतज़ार रहता है।
सरला अग्रवाल, रामनगर
बेहद खुशी हो रही है
^पुरस्कार जीतने के बारे में जैसे ही फोन आया, तो खुशी का ठिकाना नहीं रहा। हम बीते 2/3 वर्ष से यह खेल लगातार खेल रहे हैं। यह पहली बार है कि इतना बड़ा उपहार मिला है। इसे पाकर बेहद खुशी हो रही है।
स्वयं गोडबोले, हुड़केश्वर
हर योजना में हिस्सा लेते हैं
^मैं दैनिक भास्कर का वर्षों सेे पाठक हूं। जो भी खेल की योजनाएं रहती हैं, हम उसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते आए हैं। कभी बोतल, तो कभी डिनर सेट, ग्लास सेट अभी तक जीतते आया हूं। आगे भी इसी तरह खेल योजना शुरू रहे और हम उत्साह से खेलते रहेंगे।
रमेश बुरडकर, म्हालगी नगर

Created On :   19 March 2023 12:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story