फाइनल ईयर एग्जाम के लिए  गठित की गई 6 सदस्यों वाली समिति

6-member committee constituted for final year exam
फाइनल ईयर एग्जाम के लिए  गठित की गई 6 सदस्यों वाली समिति
फाइनल ईयर एग्जाम के लिए  गठित की गई 6 सदस्यों वाली समिति

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विश्वविद्यालयों की अंतिम वर्ष परीक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अब राज्य सरकार ने परीक्षा कराने की तैयारी में जुट गई है। राज्य के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने शनिवार को बताया कि अंतिम वर्ष की परीक्षाओं के तौर-तरीकों की घोषणा सोमवार को की जाएगी।   इसके पहले शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अंतिम वर्ष के छात्रों को बिना परीक्षा कराए प्रोन्नत नहीं किया जा सकता। सामंत ने कहा कि स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रमों के अंतिम वर्ष में पढ़ रहे छात्रों की परीक्षा कैसे कराई जाएगी, इस संबंध में सोमवार को हम अपना फैसला घोषित करेंगे।  

 उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सुरक्षा सार्वेच्च है और उनकी सुरक्षा से समझौता किए बिना फैसला लिया जाएगा। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने विभाग को सभी एहतियातों के साथ साधारण तरीके से परीक्षा कराने को कहा है।   मंत्री ने कहा कि किस तरह परीक्षा कराई जाए, इस पर सिफारिश देने के लिए मुंबई विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुहास पेडणेकर के नेतृत्व में छह सदस्यीय समिति गठित की गई है।   गौरतलब है कि शिवसेना के नेतृत्व वाली महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वायरस से उत्पन्न स्थिति को आधार बनाकर परीक्षा कराने का विरोध किया था।   

Created On :   29 Aug 2020 7:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story