एलोवेरा की खेती के चक्कर में गंवाए 7.34 लाख रुपए , 3 पर मामला दर्ज  

एलोवेरा की खेती के चक्कर में गंवाए  7.34 लाख रुपए , 3 पर मामला दर्ज  
एलोवेरा की खेती के चक्कर में गंवाए 7.34 लाख रुपए , 3 पर मामला दर्ज  

डिजिटल डेस्क, नागपुर। एलोवेरा की खेती का झांसा देकर ठगी करने का मामला उजागर हुआ है। सोनेगांव थाने में दो भाइयों समेत तीन लोगों के खिलाफ  प्रकरण दर्ज किया गया है। मामला लाखों रुपए से जुड़ा होने के कारण अपराध शाखा के आर्थिक विभाग को जांच सौपी गई है। आरोपियों में विजय आनंदराव शेलके (50) खामला, उसका भाई निश्चय आनंदराव शेलके (58) भगवान नगर और महेंद्र तुलसीराम गवई, कुकडे ले आउट निवासी शामिल हैं, जबकि पीड़ित उल्हास देशमुख (53) श्रीराम नगर नागपुर निवासी है। 

ऐसे दिया एक-एक कर धोखा
दर्ज शिकायत में उल्हास ने बताया कि आरोपियों ने कुछ इस तरह झांसा दिया कि कोई शक की गुंजाइश ही नहीं थी। 

वर्धा जिले के समुद्रपुर तहसील अंतर्गत मौजा शिवनी में श्री गोविंद डेवलपर्स एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में निवेश करने पर एलोवेरा की खेती के लिए जमीन उपलब्ध कराई जाएगी। 

उनकी ही दूसरी कंपनी सुपेरियर एग्रो फार्ममिंग एंड कल्टीवेटर्स प्राइवेट लिमिटेड उस जमीन पर एलोवेरा के 3 हजार पौधे लगाएगी और इसके रख-रखाव के लिए प्रोत्साहित करेगी।  

इस प्रकार 9 हजार किलोग्राम एलोवेरा के पत्तों का उत्पादन होगा तथा इससे 2700 किलो एलोवेरा जेल निकाला जाएगा और इस प्रकार बिना कोई विशेष परिश्रम किए उन्हें प्रति वर्ष 2 लाख 16 हजार रुपए लाभ होगा।

एक नहीं, अनेक शिकार : झांसे में आकर उल्हास ने किस्तों में 7 लाख 34 हजार 644 रुपए इसमें निवेश किए, मगर इससे कोई लाभ नहीं हुआ। जानकारी के अनुसार, उल्हास की तरह और भी लोगों ने इसमें निवेश किया है। आरोपियों ने सभी को चूना लगाया है। प्रकरण दर्ज कर जांच की जा रही है। 
 

Created On :   5 Aug 2020 6:52 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story