निर्माण कार्य का बिल मंजूर करवाने 75 हजार रु. की रिश्वत लेते सरपंच धराया

डिजिटल डेस्क, गड़चिरोली। सड़क निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद धनादेश पर हस्ताक्षर करने के लिए शिकायतकर्ता से 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए सरपंच को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गड़चिरोली के इंदिरा गांधी चौक में शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के दौरान भ्रष्टाचार प्रतिबंधक विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में आरोपी सरपंच का नाम मारोती रावजी गेडाम (50) बताया गया है। वह धानोरा तहसील के मुरगांव ग्राम पंचायत में सरपंच पद पर कार्यरत है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता ठेकेदार ने मुरगांव ग्राम पंचायत के तहत आने वाले कोकडकसा गांव मंे समाज मंदिर से साधु पदा के निवासस्थान तक सीसी सड़क का निर्माणकार्य किया है।
इस निर्माणकार्य का धनादेश देने के लिए आरोपी सरपंच मारोती गेडाम ने शिकायतकर्ता से 90 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी। रिश्वत का यह सौदा 75 हजार रुपए में तय हुआ, लेकिन रिश्वत देने की इच्छा नहीं होने के कारण शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत गड़चिरोली के एसीबी से कर दी। शिकायत के प्राप्त होते ही एसीबी की टीम ने शुक्रवार की दोपहर 12 बजे के दौरान जाल बिछाया और शहर के इंदिरा गांधी चौक मंे आरोपी सरपंच गेडाम को 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आरोपी सरपंच गेडाम के खिलाफ गड़चिरोली पुलिस थाना में भ्रष्टाचार प्रतिबंध अधिनियम 1988 की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। कार्रवाई एसीबी के पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र गरड के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक शिवाजी राठौड़, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक प्रमोद ढोरे, पुलिस हवलदार नत्थू धोटे, राजू पद्मगिरीवार, श्रीनिवास संगोजी, स्वप्निल बांबोले, किशोर जौंजारकर, संदीप घोरमोडे, किशोर ठाकुर, संदीप उडाण समेत अन्य पुलिस कर्मचारियों ने की। एसीबी की इस कार्रवाई से मुरगांव ग्रापं में खलबली मच गई है।
Created On :   14 Jan 2023 6:33 PM IST