दो आरोपियों से 80 पाव मदिरा जप्त

डिजिटल डेस्क,पन्ना। सहायक जिला आबकारी अधिकारी राजेन्द्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में ग्राम गहरा में दो व्यक्तियों की किराना दुकान से 80 पाव मदिरा जप्त कर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है। आबकारी उपनिरीक्षक वृत पन्ना मुकेश पाण्डेय ने बताया कि विकास यात्रा में ग्राम पंचायत गहरा से आवेदन मिला था कि ग्राम गहरा में अवैध रूप से शराब बिक रही है। जिससे ग्राम में आये दिन विवाद होते हैं। इस आवेदन पर त्वरित कार्यवाई करते हुए आबकारी टीम ने ग्राम गहरा पहुँचकर भोपाल सिंह पिता प्रहलाद सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी ग्राम गहरा की किराने की दुकान की विधिवत तलाशी ली। जिसमें 38 पाव देशी शराब जप्त की गई। आरोपी के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34(१) का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इसी तरह शोभा सिंह पिता जगदीश सिंह उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम गहरा के रिहायशी मकान में स्थित किराने की दुकान की विधिवत तलाशी ली गई जिसमें 42 पाव देशी शराब बरामद की गयी आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज किया गया। इसके अलावा ग्राम में अवैध रूप से बनाई जा रही महुए की कच्ची शराब के बारे में भी जानकारी जुटाई गई।
Created On :   27 Feb 2023 3:40 PM IST