कोल्हापुरी बांध के लोहे के 85 दरवाजे चोरी

85 iron doors of kolhapuri dam stolen
कोल्हापुरी बांध के लोहे के 85 दरवाजे चोरी
वर्धा कोल्हापुरी बांध के लोहे के 85 दरवाजे चोरी

डिजिटल डेस्क, सिंदी रेलवे (वर्धा) कोल्हापुरी बांध के 30 साल पूर्व लोहे के दरवाजे शहर की श्मशानभूमि में बारिश के कारण निकालकर रखे हुए थे। इस दौरान रखे हुए दरवाजे जिनकी कीमत 86 हजार 400 रुपए अज्ञात चोर ने 30 से 31 दिसंबर के दरम्यान चोरी कर लिए। घटना ध्यान में आते ही फरियादी प्रशांत भीमराव वाघमारे निवासी देशपांडे ले-आउट नालवाड़ी ने सिंदी रेलवे पुलिस थाना में चोरी की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भादंवि की धारा 379 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। प्राप्त जानकारी के अनुसार, समीपस्थ कोल्हपुरी बांध के 30 साल पुराने दरवाजे को हर साल बारिश शुरू होने से पूर्व निकालकर शहर के श्मशानभूमि में रख देते हैं व बारिश का मौसम समाप्त होने के पश्चात फिर पानी को रोकने के लिए लगा दिए जाते हैं। इस दरम्यान 31 दिसंबर को पुलिस पाटील प्रदीप खुशालराव लोखंडे ने फरियादी को परिसर में रखे बांध के दरवाजे नहीं दिखने का सूचित किया। जिसके पश्चात फरियादी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचा और वहां रखे लोहे के 85 दरवाजे दिखाई नहीं दिए। फरियादी ने इस संदर्भ में पुलिस थाना सिंदी रेलवे में अज्ञात चोर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की।  

Created On :   2 Jan 2023 6:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story