ट्रेनों में अनधिकृत रूप से फेरी करने वाले 8,703 गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, अकोला। रेलवे स्टेशन तथा ट्रेनों में सामग्री बेचने वालों को नियमानुसार आईआरसीटीसी से अनुमति लेनी होती है। लेकिन अनाधिकृत रूप से फेरी वाले ट्रेनों तथा प्लेटफार्म पर आसानी से घूमते हुए दिखाई देते हैं। ऐसे फेरी वालों की जांच करते हुए मध्य रेल के भुसावल मंडल की ओर से कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान 8 हजार 703 फेरी वालों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार किया गया। ट्रेनों में जहरखुरानी की बढ़ती घटना तथा अपराधिक प्रवृत्ति के अपराधी फेरी वाला बनकर ट्रेनों तथा प्लेटफार्म पर यात्रियों की सामग्री चुराने की वारदात को अंजाम देते हैं।
इन घटनाओं को रोकने तथा रेल विभाग के राजस्व में बढ़ोतरी करने के उद्देश्य से फेरी वालों को लाइसेंस लेना बंधनकारक किया गया है। लेकिन अधिकतर फेरी वाले कनिष्ठ स्तर के अधिकारियों से सांठगांठ कर ट्रेन तथा प्लेटफार्म पर अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर सामग्री बेचते हैं। ऐसे फेरी वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रेल विभाग का वाणिज्य विभाग तथा मंडल रेल प्रबंधक की अगुवाई में जांच मुहिम चलाई जाती है। भुसावल परिमंडल के अंतर्गत आने वाले रेलवे स्टेशन तथा वहां से गुजरने वाली ट्रेनों की जांच की गई। इस जांच मुहिम के दौरान अधिकारियों ने 8 हजार 703 अनाधिकृत से फेरी करने वाले विक्रेताओं को पकडा गया था। जांच दल ने सम्बन्धित के खिलाफ कानूनी रूप से मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया।
Created On :   7 April 2023 4:14 PM IST