चार माह से 887 राशन दुकानदारों नहीं मिला कमीशन

डिजिटल डेस्क, वर्धा । केन्द्र सरकार द्वारा गरीब तबके के लोगों को राशन कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क अनाज का वितरण किया जा रहा है। जरूरतमंदों तक अनाज पहुंचाने के लिए जिले में 887 सस्ता अनाज राशन दुकानदार कार्यरत हैं। परंतु अनाज बांटने के बाद भी समय पर दुकानदारों को कमीशन नहीं मिल रहा है। गत चार माह से दो योजना अंतर्गत बांटे गए राशन का 3.20 करोड़ का कमीशन नहीं मिलने से दुकानदारों के सामने आर्थिक समस्या निर्माण हो गई है।
जिले में दो लाख 85 हजार 360 राशन कार्डधारक होकर 10 लाख 87 हजार 599 लाभार्थी हैं। इन लाभार्थियों को राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना अंतर्गत अनाज का वितरण किया जाता था। जिसके लिए नाममात्र शुल्क भी लिया जाता था। परंतु कोविड के दौरान केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना शुरू की गई। जिसके तहत राशन कार्ड धारकों को नि:शुल्क अनाज का वितरण किया गया। परंतु 31 दिसंबर 2022 से यह योजना केन्द्र सरकार द्वारा बंद की गई। जिसके पश्चात नाममात्र शुल्क में अबतक बांटा जानेवाला राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा योजना का अनाज भी जनवरी माह से नि:शुल्क वितरित करने की सूचना सभी राशन दुकानदारों को दी गई। जनवरी माह में नि:शुल्क अनाज बांटा गया। दोनों योजनाओं के लिए प्रति क्विंटल 150 रुपए के तहत कमीशन मिलना था। परंतु लगातार चार माह से यानि अक्टूबर माह से राशन दुकानदारों को कमीशन की प्रतीक्षा करनी पड़ रही है। कमीशन के तौर पर 3 करोड़ 20 लाख आना बाकी है। अब कमीशन की राशि नहीं मिलने से राशन दुकानदारों को परिवार के उदरनिर्वाह के साथ ही दुकान का खर्च निकालना भी मुश्किल हो गया है।
Created On :   11 Feb 2023 6:05 PM IST