96 हजार बच्चों को आंगनबाड़ी शिक्षा नसीब नहीं !

96 thousand children do not get Anganwadi education!
96 हजार बच्चों को आंगनबाड़ी शिक्षा नसीब नहीं !
96 हजार बच्चों को आंगनबाड़ी शिक्षा नसीब नहीं !

डिजिटल डेस्क,नागपुर। राज्य में 3 से 6 साल के कुल 96 हजार ऐसे बच्चे है जो आंगनबाड़ी शिक्षा नहीं ले पा रहे है। स्कूल से दूर बच्चों के मामले में हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले में हाईकोर्ट ने नागपुर महानगरपालिका से 7 दिन के अंदर जवाब मांगा है।

दरअसल आगंनबाड़ी केंद्रों में न केवल बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा दी जाती है, बल्कि उनके स्वास्थ्य, शारीरिक विकास और उचित देखभाल का लेखा-जोखा भी रखा जाता है। स्कूल से दूर बच्चों के मामले में हाईकोर्ट में महाराष्ट्र एकीकृत बाल विकास सेवा योजना के सहायक आयुक्त ने साल 2015-16 और 2016-17 की रिपोर्ट प्रस्तुत की। कोर्ट को बताया गया कि 3 से 6 वर्ष के आयु के 28 लाख 38 हजार 285 बच्चों में से सिर्फ 27 लाख 41 हजार 780 बच्चे ही आंगनबाड़ी जाते हैं। बाकी 96 हजार 505 बच्चे अभी भी आंगनबाड़ी शिक्षा से दूर हैं। इस मामले में कोर्ट ने नागपुर महानगरपालिका से एक सप्ताह के अंदर जवाब पेश करने के आदेश दिए हैं।

क्या है मामला ?
याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में  शिक्षा से दूर छात्रों का मुद्दा उठाया है। याचिकाकर्ता के मुताबिक सर्व शिक्षा अभियान के बाद भी राज्य में बड़ी संख्या में ऐसे बच्चे हैं, जो स्कूल तक नहीं जा रहे। 14 साल से नीचे के बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षा मिलनी चाहिए, लेकिन शिक्षा का अधिकार कानून लागू होने के बाद भी तमाम बच्चे प्राथमिक शिक्षा से वंचित हैं। इसी संदर्भ में जनहित याचिका अदालत में दायर की गई है, जिसमें कहा गया है कि शिक्षा का अधिकार कानून का ठीक से पालन नहीं हो रहा है। इस याचिका का संज्ञान लेते हुए अदालत ने सरकर को राज्यभर में सर्वे करने के निर्देश दिए थे।

Created On :   29 July 2017 1:26 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story