मंडला के हाट-बाजार में गोल गप्पे खाने से 97 बीमार

97 sick after eating gol gappas in Mandlas Haat Bazaar in Madhya Pradesh
मंडला के हाट-बाजार में गोल गप्पे खाने से 97 बीमार
मध्य प्रदेश मंडला के हाट-बाजार में गोल गप्पे खाने से 97 बीमार

डिजिटल डेस्क, मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में शनिवार की देर शाम को हाट-बाजार में गोल गप्पे खाने से बड़ी संख्या में लोगों की तबियत बिगड़ गई। 65 लोगों को अस्पताल लाया गया, वहीं गांव में ही चिकित्सकों का शिविर लगाकर बीमारों का इलाज किया गया। अब तक सरकारी रिकॉर्ड में बीमारों की संख्या 97 दर्ज है।

मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम को मोहगांव विकासखंड के सिंगारपुर गांव में हाट-बाजार लगा हुआ था। यंहा खरीदारी करने आसपास के गांव के लोग पहुंचे थे। यहां एक गोल गप्पे का ठेला था, जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने गोल गप्पे का सेवन किया। इनमें ज्यादातर बच्चे थे। रात होते तक इनमें से कई लोगों की तबियत बिगड़ने लगी। पेट में दर्द हुआ तो उल्टियां शुरू हो गई। परिणामस्वरुप मरीजों को अस्पताल लाने का सिलसिला शुरू हो गया।

जिलाधिकारी हर्षिका सिंह ने आईएएनएस को बताया है कि देर रात तक अस्पताल 65 बीमार लाए गए। उसके बाद प्रशासन ने चिकित्सकों का दल गांव भेजा और जो लोग भी बीमार थे, उनका उपचार किया गया। कुल 97 लोग गोल गप्पा खाने से बीमार हुए थे। सभी की स्थिति अब सामान्य है।

सिंह के अनुसार, हाट-बाजार में जिस दुकान से ग्रामीणों ने गोल-गप्पे का सेवन किया था, उसके खाद्य पदार्थ के नमूने लेकर जांच के लिए भेज गए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   29 May 2022 11:00 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story