- Home
- /
- जिप चुनाव की आरक्षण तय करने कल...
जिप चुनाव की आरक्षण तय करने कल निकाला जाएगा ड्रॉ

डिजिटल डेस्क, अमरावती। अमरावती जिले के जिला परिषद चुनाव के लिए कुल 66 सीटों के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग व सर्वसाधारण आदि पदों के लिए जिलाधिकारी कार्यालय के नियोजन भवन में गुरुवार 28 जुलाई को आरक्षण ड्रॉ निकाला जाएगा। पंचायत समिति चुनाव के लिए जिले की कुल 11 तहसील स्तर पर इसी दिन आरक्षण ड्रॉ होगा। जिलाधिकारी पवनीत कौर की अध्यक्षता में जिप चुनाव के लिए ड्रॉ प्रक्रिया सुबह 11 बजे होगी। प्रशासन की ओर से इस आरक्षण ड्रॉ की पूर्व तैयारी शुरू की गई है। यह तैयारी उपजिला चुनाव कार्यालय की ओर से की जा रही है। वहीं पंचायत समिति के आरक्षण ड्रॉ के लिए जरूरी पुलिस बंदोबस्त भी लगाया जाएगा। जिले की 11 तहसील में पंचायत समिति चुनाव का आरक्षण ड्रॉ गुरुवार को सुबह 11 बजे निकाला जाएगा। जिले के तिवसा, धामणगांव रेलवे व चांदुर रेलवे आदि अस्तित्व में रहनेवाली पंचायत समिति छोड़ शेष 11 पंचायत समितियों के लिए ड्रॉ निकाला जाएगा।
Created On :   27 July 2022 2:29 PM IST