- Home
- /
- बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की...
बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, विरोध प्रदर्शन

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:25 AM IST
बिजली विभाग की लापरवाही से युवक की मौत, विरोध प्रदर्शन
डिजिटल डेस्क, रीवा। रीवा में बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। यह घटना लक्ष्मणपुर की है, जहां बिजली के पोल लगाने का कार्य चल रहा था। इसी दौरान बिजली विभाग ने बगैर सूचना के 11 हजार केवील लाइन चालू कर दी, इसके बाद वहां काम कर रहे युवक 29 वर्षीय अशोक मिश्रा पिता शिवभजन की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक चौडीयार थाना रायपूर कर्चूलियान निवासी था। मृतक के परिजन बदराओ बिजली आफिस में शव रखकर प्रदर्शन करने लगे तो बिजली विभाग के आला अधिकारी ताला बंद कर रफूचक्कर हो गए।
Created On :   3 July 2017 6:31 PM IST
Next Story