ट्रंप का संबोधन: 'भारत-पाकिस्तान अब अच्छे से रहेंगे', ट्रंप के ये पूछने पर शहबाज शरीफ ने दिया जवाब, ऐसा क्या कहा जो हंसने लगे मंच पर खड़े नेता

भारत-पाकिस्तान अब अच्छे से रहेंगे, ट्रंप के ये पूछने पर शहबाज शरीफ ने दिया जवाब, ऐसा क्या कहा जो हंसने लगे मंच पर खड़े नेता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना की है। उन्होंने मिस्र के शहर शर्म अल शेख में गाजा शांति समझौते को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में भारत को एक महान देश बताया। इसी के साथ पीएम मोदी को अपना दोस्त भी कहा। ट्रंप ने कहा कि भारत में मेरा एक दोस्त बहुत बेहतरीन काम कर रहे हैं। इसके अलावा ट्रंप ने सोमवार को दिए अपने संबोधन में भारत और पाकिस्तान का भी जिक्र एक साथ किया। उन्होंने कहा कि- मुझे लगता है भारत और पाकिस्तान अब बहुत अच्छे से एक साथ रहेंगे। यह कहकर वह पीछे मुड़े और पाकिस्तानी प्रधनमंभी शहबाज शरीफ से पूछा- है ना?

ट्रंप ने क्या कहा?

कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि, "भारत एक महान देश है जिसके शीर्ष पर मेरा एक बहुत अच्छा दोस्त है और उसने शानदार काम किया है। मुझे लगता है कि पाकिस्तान और भारत एक साथ बहुत अच्छी तरह से रहेंगे।"

शहबाज शरीफ ने क्या दिया ट्रंप के सवाल का जवाब?

ट्रंप ने अपने 'भारत-पाकिस्तान अब अच्छे से एक साथ रहेंगे' वाले बयान के बाद शहबाज शरीफ से जवाब चाहा तो उन्होंने अपना सिर हिलाया और हामी भरी। पाकिस्तानी पीएम की यह प्रतिक्रिया देख कर मंच पर मौजूद नेता और मीडिया में थोड़ा हंसी का वातावरण बन गया।

टैरिफ को लेकर ट्रंप ने क्या कहा था?

एक दिन पहले ट्रंप ने कहा था कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव सहित कई अंतरराष्ट्रीय संघर्षों को सुलझाने के लिए टैरिफ को एक उपकरण के तौर पर इस्तेमाल किया है। ट्रंप ने कहा- मैंने कुछ युद्धों का निपटारा सिर्फ टैरिफ के आधार पर किया है। उदाहरण के लिए, भारत और पाकिस्तान के बीच, मैंने कहा, अगर आप लोग युद्ध लड़ना चाहते हैं और आपके पास परमाणु हथियार हैं। मैं आप दोनों पर 100 प्रतिशत, 150 प्रतिशत और 200 प्रतिशत जैसे बड़े टैरिफ लगाने जा रहा हूं।

Created On :   14 Oct 2025 8:59 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story