Gaza Peace Summit: 'क्या पीएम मोदी ने गंवाया कूटनीतिक मौका?' गाजा शिखर सम्मेलन में विदेश राज्य मंत्री के शामिल होने पर शशि थरूर की आई प्रतिक्रिया

क्या पीएम मोदी ने गंवाया कूटनीतिक मौका? गाजा शिखर सम्मेलन में विदेश राज्य मंत्री के शामिल होने पर शशि थरूर की आई प्रतिक्रिया

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मिस्त्र में गाजा शिखर सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें भारत की ओर से विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह शामिल होंगे। वहीं, इस सम्मेलन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी आमंत्रित किया गया था। बता दें, गाजा शिखर सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समेत लगभग 20 अन्य देशों के नेताओं के होने की चर्चा हैं। इस बीच पीएम मोदी के गाजा शिखर सम्मेलन में शामिल न होने पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि उच्च-स्तरीय भागीदारी न होने से भारत की आवाज सीमित हो सकती है।

    गाजा शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे विदेश राज्य मंत्री

    बता दें, मिस्त्र के शार्म एल-शेख में सोमवार से गाजा सम्मेलन का आगाज हुआ। इस सम्मेलन में भारत की ओर से विदेश मंत्री राज्य मंत्री के शामिल होने पर शशि थरूर ने सवाल उठाया। उन्होंने कहा, "रणनीतिक संयम या भारत ने कूटनीतिक मौका गंवाया है?"

    कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "यह किसी व्यक्ति विशेष की योग्यता का सवाल नहीं है, लेकिन जब वहां इतने राष्ट्राध्यक्ष और प्रधानमंत्री मौजूद हैं तो भारत की ओर से इस तरह का प्रतिनिधित्व हमारी आवाज और पहुंच को सीमित कर सकता है। केवल प्रोटोकॉल पहुंच के कारण ही शिखर सम्मेलन में पुनर्निर्माण और क्षेत्रीय स्थिरता के मुद्दों पर भारत की आवाज को उतना महत्व नहीं मिल सकता जितना मिलना चाहिए। एक ऐसे क्षेत्र में जो खुद को नया आकार दे रहा है, हमारी अपेक्षाकृत अनुपस्थिति हैरान करने वाली है।"

    गाजा शिखर सम्मेलन में स्थायी शांति लाने के उपायों पर होगी चर्चा

    मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सीसी की ओर से आयोजित शांति शिखर सम्मेलन में गाजा और मिडिल ईस्ट में स्थायी शांति लाने के उपायों पर चर्चा की जाएगी। इसमें भाग लेने वाले नेताओं में अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रप, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर, इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस शामिल हैं।

    Created On :   13 Oct 2025 10:26 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story