अमेरिका: ट्रंप के फैसले के खिलाफ ओरेगन के पोर्टलैंड शहर में अनोखा विरोध प्रदर्शन, प्रदर्शनकारियों ने निर्वस्त्र होकर निकाली बाइक रैली

डिजिटल डेस्क, पोर्टलैंड। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के नेशनल गार्ड्स की तैनाती के फैसले के खिलाफ ओरेगन के पोर्टलैंड शहर में अनोखा विरोध प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने निर्वस्त्र होकर बाइक रैली निकाली। प्रदर्शनकारी नहीं चाहते है कि उनके अपने शहर में सैनिक आएं।
अमेरिका के कई शहरों में सेना की तैनाती के खिलाफ भारी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। बीते कई दिनों से पोर्टलैंड में अप्रवासियों के खिलाफ आव्रजन विभाग की कार्रवाई को लेकर जमकर विरोध हो रहा है। Immigration Center के बाहर कई बार प्रदर्शनकारी और सुरक्षाकर्मियों की भिड़ंत हो चुकी है।
प्रदर्शनकारी बाइक सवार सड़कों से होते हुए शहर के आव्रजन और सीमा शुल्क प्रवर्तन भवन तक पहुंच गए। पोर्टलैंड के लोगों को शहर की एक अपीलीय कोर्ट के फैसले का इंतजार है, जो जल्द ही यह फैसला करेगी कि क्या ट्रम्प संघीय सैनिकों को भेज सकते हैं? बीती 5 अक्टूबर को एक संघीय न्यायाधीश ने नेशनल गार्ड्स की तैनाती पर अस्थायी रोक लगाने का आदेश दिया था।
आपको बता दें पोर्टलैंड में हर साल विश्व नग्न बाइक राइड का आयोजन किया जाता है, ट्रंप प्रशासन के पोर्टलैंड में अप्रवासियों के खिलाफ की जा रही कार्रवाई और सेना की तैनाती के फैसले की खिलाफ इस बार समय से पहले ही बाइक रैली का आयोजन किया गया। निर्वस्त्र बाइक राइड को प्रदर्शनकारी पोर्टलैंड का अनोखा तरीका बता रहे है।
ओरेगन के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड की सड़कों पर साल 2004 से हर साल नग्न बाइक रैली निकाली जाती है। इस राइड में भीड़ स्पीकर पर संगीत बजाते हुए साइकिल चलाती है। पोर्टलैंड वर्ल्ड नेकेड बाइक राइड के अनुसार, कुछ वर्षों में लगभग 10,000 लोग इससे जुड़ चुके हैं।
Created On :   13 Oct 2025 9:17 AM IST