आनन-फानन में हुई चंद्रपुर क्षेत्र के अफसरों की बैठक

डिजिटल डेस्क, चंद्रपुर । सीबीआई की कार्रवाई में पकड़े गए वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र के डीआरसी 3 खदान के निलंबित प्रबंधक ने वेकोलि सीजीएम कार्यालय के सामने हनुमान मंदिर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने व सुसाइड नोट में वेकोलि अधिकारियों के साथ कामगार नेता का नाम होने से वेकोलि चंद्रपुर क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। मामले में शहर पुलिस ने वेकोलि के कुछ संबंधित अधिकारियों को थाने में तलब कर उनके बयान भी दर्ज किए। ऐसे में आनन-फानन में वेकोलि के संबंधित अधिकारियों की दुर्गापुर के वीआईपी गेस्ट हाउस में मीटिंग हुई। इसके बाद का अधिकृत ब्यौरा तो नहीं मिल पाया परंतु सूत्रों ने बताया कि, कोल माइन्स ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के चंद्रपुर अध्यक्ष ने 15 जनवरी को एक पत्र निकाला। जिसमें 17 जनवरी की शाम दुर्गापुर वीआईपी गेस्ट हाउस में बैठक आयोजित कर चंद्रपुर वेकोलि क्षेत्र के सभी विभाग प्रमुख, उपक्षेत्रीय प्रबंधक, खदान मैनेजर, एसोसिएशन के पदाधिकारियों व संबंधित अधिकारियों को आमंत्रित किया गया था। बैठक में आत्महत्या करनेवाले अधिकारी के परिवार को आर्थिक मदद, पिछले वर्ष सीबीआई की कार्रवाई में पकड़े गए महाकाली कॉलरी के चीफ मैनेजर धांडे आदि विषयों का समावेश था।
चंद्रपुर महाप्रबंधक की अध्यक्षता में हुई बैठक में विविध विषयों पर गंभीर चर्चा की गई। यह गोपनीय बैठक वेकोलि कर्मचारियों में चर्चा का विषय बनी है। बैठक की और अधिक जानकारी लेने के लिए जब एसोसिएशन के चंद्रपुर अध्यक्ष संजय शुक्ला से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि, अधिकारियों की बैठक होती रहती है। यह इंटरनल विषय है। इस बारे में कुछ बता नहीं पाऊंगा। पीआरओ से आपको जानकारी लेनी होगी। दूसरी ओर पीआरओ व चंद्रपुर महाप्रबंधक से संपर्क करने की कोशिश की गई, परंतु उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
बता दें कि, पिछले वर्ष सीबीआई ने वेकोलि क्षेत्र में रिश्वत लेने के मामले की कई कार्रवाई की थी, जिससे वेकोलि क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। ऐसे में 12 जनवरी को निलंिबत अधिकारी दिनेश कराडे (48) ने आत्महत्या कर सुसाइड नोट रखी थी। पुलिस ने बरामद किए सुसाइड नोट में वेकोलि के उच्च स्तरीय अधिकारी, तत्कालीन मुख्य महाप्रबंधक समेत चंद्रपुर क्षेत्र के कई अधिकारियों के नाम व एक कामगार नेता आदि का नाम लिखकर उन्हें थैंक्यू कहा था। जिससे पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी। कुछ अधिकारियों की बयान लेने के बाद शहर पुलिस की कार्रवाई भी अब ठंडे बस्ते में दिख रही है। साथ ही बयान लेनेवाले अधिकारियों के नाम बताने से कतरा रही है।
Created On :   24 Jan 2023 5:46 PM IST