150 फीट गहरी खाई में गिरा श्रद्धालुओं से भरा वाहन, मां-बेटे समेत 5 की मौत - जुन्नारदेव के गोरखघाट की घटना, बैतूल आठनेर से भूराभगत आ रहे थे श्रद्धालू

डिजिटल डेस्क, छिंदवाड़ा/जुन्नारदेव। जुन्नारदेव के गोरखघाट से भूराभगत मार्ग पर शुक्रवार दोपहर एक दर्दनाक हादसे में मां-बेटे समेत पांच श्रद्धालुओंं की मौत हो गई। छह श्रद्धालुओं को गंभीर चोट आई है। सभी श्रद्धालू बैतूल के आठनेर से तूफान वाहन में सवार होकर महादेव मेले में जा रहे थे। दोपहर लगभग दो बजे गोरखघाट के मोड पर अनियंत्रित वाहन लगभग १५० फीट गहरी खाई में जा गिरा। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने बताया कि बैतूल के आठनेर तहसील के ग्राम चिरपाठी से 11 श्रद्धालुओं का जत्था तूफान गाड़ी से शुक्रवार को भूराभगत महादेव मेला जा रहा था। जुन्नारदेव के गोरखघाट के एक मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में 16 वर्षीय लक्ष्मी उईके, 10 वर्षीय सचिन पिता कलिराम उईके, वाहन मालिक किशन कड़वे और चालक होमेन्द्र कड़वे की मौके पर मौत हो गई। हादसे में सात लोगों को गंभीर चोट आई है। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। इनमें से ३५ वर्षीय मंगो पति कलिराम उईके की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया गया है।
इन्हें आई गंभीर चोट...
भीषण सडक़ हादसे में दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई। वहीं भूता टेकाम, पार्वती भरकरे, छतरू उईके, मंगो उईके को गंभीर चोट आई थी। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से खाई से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया था। रास्ते में मंगो उईके की भी मौत हो गई।
एक सप्ताह में दूसरा बड़ा हादसा-
एक सप्ताह के भीतर गोरखघाट में दूसरा बड़ा हादसा है। इसके पूर्व बीते सोमवार इस क्षेत्र में आइसर ट्रक पलटा था। यहां दो लोगों की मौत हो चुकी है और सात लोगों को गंभीर चोट आई थी। क्षेत्रवासियों ने मेला मार्ग के खतरनाक मोड़ और अंधे मोड़ पर संकेतक लगवाए जाने की मांग की है।
Created On :   18 Feb 2023 9:11 PM IST