जीप की टक्कर से युवक की मौत

Accident in chatarpur
जीप की टक्कर से युवक की मौत
जीप की टक्कर से युवक की मौत

एजेंसियां, छतरपुर. छतरपुर में जीप की टक्कर लगने से मोटरसायकल सवार एक युवक की मृत्यु हो गई और दो अन्य घायल हो गये है। 

पुलिस के मुताबिक यहां के पलेरा का निवासी मनीराम कुशवाहा (25) अपने साले बालकिशन (30) और साली वंदना कुशवाहा (10) के साथ बाइक से एक शादी समारोह में शामिल होने अलीपुरा गया था।

लौटते समय बसारी और कदारी गांव के बीच सामने से आ रही एक जीप ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गये और उन्हें डायल 100 से जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान मनीराम की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से घायल वंदना और बालकिशन का उपचार अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने फरार जीप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। 

Created On :   2 Jun 2017 11:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story