200 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested with 200 liters of Mahua liquor
200 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार
नागपुर 200 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

डिजिटल डेस्क, नागपुर। तहसील क्षेत्र में एक आरोपी को 200 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी नीलेश उर्फ बंटी टेंभुर्णे (42) प्लाॅट नंबर 84, भानखेड़ा तहसील नागपुर निवासी है। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार तहसील पुलिस कोम्बिंग ऑपरेशन के तहत गत 21 मार्च को गश्त कर रही थी।  इस दौरान गुप्त सूचना मिलने पर आरोपी नीलेश उर्फ बंटी टेंभुर्णे को 200 लीटर महुआ शराब के साथ पकड़ा। आरोपी से करीब 30 हजार रुपए की महुआ शराब जब्त की गई। पुलिस ने आरोपी से जब महुआ शराब के बारे में पूछताछ की, तो उसने अवैध शराब विक्रेता चरण गौर का नाम उजागर किया। तहसील पुलिस ने धारा 65(ई) के तहत मामला दर्ज किया। पुलिस उपायुक्त  गोरख भामरे व सहायक पुलिस  आयुक्त  संजय सुर्वे के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई। तहसील के वरिष्ठ थानेदार  अनिरुद्ध पुरी के नेतृत्व में पुलिस दस्ते ने कार्रवाई की।
 

Created On :   23 March 2023 12:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story