सडक दुर्घटना में फर्जी प्रकरण बनाकर टैक्ट्रर जप्त करने का आरोप 

Accused of confiscating tractor by making fake case in road accident
सडक दुर्घटना में फर्जी प्रकरण बनाकर टैक्ट्रर जप्त करने का आरोप 
पन्ना सडक दुर्घटना में फर्जी प्रकरण बनाकर टैक्ट्रर जप्त करने का आरोप 

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिले के पवई थाना अंतर्गत ग्राम खमरिया के ग्रामीणों द्वारा पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष माधवेन्द्र सिंह के साथ आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पन्ना पहुंचकर सडक र्दुघटना में फर्जी प्रकरण बनाकर ट्रैक्टर जप्त किए जाने के मामले में पुलिस अधीक्षक से मामले में निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है। मामले के संबध में बताया गया कि ग्राम खमरिया निवासी निवासी पुन्नू लाल गड़ारी ने आरोप लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी पवई द्वारा मेरे टैक्ट्रर वाहन को दुर्घटना के झूठे आरोप में जप्त कर लिया गया है।

फरियादी ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि दिनांक ०४ फरवरी दिन शनिवार को खमरिया सडक़ के पास एक्सीडेन्ट हुआ था जिसकी मुझे कोई जानकारी नही थी और उसी दिन मैं अपना टैक्ट्रर एवं मिक्चर मशीन ग्राम सिमरी में कल्ली प्रसाद प्रजापति के यहां सुबह ०८ बजे टैक्ट्रर मय लेवर सहित ग्राम सिमरी पहँुच गया था दिनांक ०४ फरवरी को छत में सेंटिरिंग लगाई जा रही थी। कुछ काम शेष रह गया था जो अगले दिन करना था इसलिए अपना टैक्ट्रर कल्ली प्रसाद प्रजापति के मकान के सामने रखकर आ गया था जिसके गवाह ग्राम सिमरी के कल्ली प्रसाद प्रजापति एवं बिन्दू प्रजापति तथा समस्त ग्रामवासी है। वहीं बताया गया कि ०४ फरवरी को जो एक्सीटेन्ड हुआ था जिसमेंं थाना प्रभारी पवई द्वारा मेरा वाहन जप्त कर लिया गया है जिसे वापिस दिलवाए जाने सहित घटना की पुन: जांच कराए जाने की मांग की है। 

Created On :   9 Feb 2023 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story