हत्या का आरोपी गिरफ्तार, लेनेदेने के विवाद को लेकर पत्थर मारकर की गई थी हत्या

डिजिटल डेस्क पन्ना। पन्ना जिले के बृजपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम इमलौनिया पनारी के जंगल में २१ वर्षीय युवक के शव मिलने की घटना की जांच विवेचना कार्यवाही करते हुए हत्या के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए घटना का खुलासा किया गया है। पुलिस द्वारा इस सबंध में जो जानकारी दी है उसके अनुसार दिनांक ११ जनवरी २०२३ को इमलौनिया सिमरिया के जंगल में अज्ञात मृत शरीर पडें होने की सूचना पर थाना प्रभारी बृजपुर द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहँुची। सूचना सही होने पर अज्ञात मृतक की मर्ग सूचना प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी देकर निर्देश प्राप्त किए। घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर मृतक की हत्या होने का संदेह पाए जाने पर टीम गठित कर कार्यवाही करते हुए अज्ञात मृतक के परिवार जन का पता कर मृतक की शिनाख्त करवाई गई जो मृतक के पिता शिवबालक लोधी निवासी द्वारी कला थाना सिंहपुर जिला सतना द्वारा अपने बबुआ उर्फ उदयभान उम्र २१ वर्ष के रूप में पहचाना गया। मृतक के पिता द्वारा मृतक के दोस्त के ऊपर हत्या का संदेह बताया घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर मृतक की हत्या की होने का मामला पाए जाने पर अज्ञात के विरूद्ध आईपीसी की धारा ३०२, २०१ के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए विवेचना कार्यवाही शुरू की गई।
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में बनी टीम को मिली सफलता
बृजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंधे हत्या की गुत्थी सुलझाने और मामले के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती आरती सिंह के निर्देशन पर एसडीओपी अजयगढ श्रीमती कल्याणी बरकडे द्वारा आरोपी की पता रसी के लिए टीम गठित की गई टीम द्वारा आज १६ जनवरी को संदेही आरोपी रोहित साहू उर्फ गुड्डा जिला सतना को काले रंंग की मोटर साइकिल के साथ पकडकर पंूछतांछ की गई जिसमेंं उसके द्वारा मृतक बबुआ उर्फ उदयभान लोधी उम्र २१ वर्ष निवासी द्वारी कला थाना सिंहपुर जिला सतना की हत्या की वारदात को कबूल किया गया। आरोपी द्वारा पुलिस को बताया कि दिनांक ०६ जनवरी २०२३ को मृतक बबुआ उर्फ उदयभान लोधी को उसके घर से अपने काले रंग की मोटर साइकिल से इमलौनिया सिमरिया घूमने की कहकर अपने साथ ले आया। रूपयों के लेनदेन के विवाद को लेकर पहले सिमरिया गांव में विवाद हुआ फिर सिमरिया इमलौनिया रोड के जंगल में विवाद हुआ यहां मृतक के सिर पर पत्थर मारकर बेहोशी अवस्था में गाडियों में छुपा दिए जाने की जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा आरोपी रोहित साहू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किये जाने की कार्यवाही की गई
कार्यवाही में रहा इनका योगदान
ेंउपनिरीक्षक बखत सिंह थाना प्रभारी ब्रजपुर, सहायक उपनिरीक्षक राकेश सिहं बघेल, जौहर सिहं प्रधान आरक्षक, राजेश कुमार, मथुरा प्रसाद दहायत, आरक्षक सुधीर, विनय कुमार, बलबीर कुमार, बबलू, दिनेश सोलंकी, मुनेन्द्र सिंह, महिला आरक्षक शिखा शुक्ला, पुनीता शर्मा साइबर सेल की टीम से राहुल सिंह एवं धर्मेंद्र सिंह राजावत का सराहनीय योगदान रहा।
Created On :   17 Jan 2023 5:45 PM IST